पहलगाम हमला: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने किया बड़ा दावा, कहा- राज्य में कभी खत्म नहीं होंगे आतंकी हमले

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने किया बड़ा दावा, कहा- राज्य में कभी खत्म नहीं होंगे आतंकी हमले
  • पहलगाम हमले में सुरक्षा और खुफिया तंत्र की हुई चूक
  • कश्मीर में कभी नहीं रुकेंगे आतंकी हमले
  • मुठभेड़ में अब तक कितने आतंकियों की हुई मौत

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में हमेशा से आतंकवाद सुर्खियों में रहा है। आतंकियों को जड़ से समाप्त करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई पाबंदियां लगा चुकी है, इसके बावजूद भी आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर से आतंकवाद को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि जब तक वहां पर हालात नहीं सुधरेंगे तब तक कश्मीर में आतंकी घटनाएं कभी खत्म नहीं होंगी।

पूर्व सीएम ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा, "मैं दावा करता हूं कि यहां मिलिटेंसी (आतंकवाद) कभी खत्म नहीं होगी, जब तक हमारे पड़ोसी देश और वहां के हालात बेहतर नहीं होते। मिलिटेंसी यहां तब तक खत्म नहीं होगी, जब तक पाकिस्तान की स्थिति सुधर नहीं जाती।"

पहलगाम हमले पर दी ये प्रतिक्रिया

फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम हमले के बाद 24-25 अप्रैल को आतंकवाद को लेकर कहा था कि ये लोग इंसानियत के खिलाफ है। साथ ही स्थानीय नागरिकों से अपील की थी कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहें।

1 से 3 मई के बीच पूर्व सीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि इस हमले में सुरक्षा और खुफिया तंत्र की चूक हुई है। उन्होंने ये हमले की मुख्य वजह बताई हैं। इस दौरान उन्होंने सिंधू जल समझौते को स्थगित करने वाले फैसले पर भी जोर दिया और कहा था कि इस पर केंद्र सरकार को दोबार से विचार करना चाहिए।

पूर्व सीएम ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए 27 मई को कहा था कि युद्ध कोई समस्या का हल नहीं हो सकता है, इससे सिर्फ बर्बादी होती है।

राज्य में अब तक कितने आतंकियों की हुई मौत

प्रदेश में इसी साल के शुरूआत से लेकर अब तक 59 आतंकियों को भारतीय सैनिकों ने मार गिराया है, इसमें पाकिस्तान के 31 आतंकी और 28 स्थानीय शामिल है। ये आंकड़े गृह मंत्रालय और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक है। वहीं, पहलगाम हमला 22 अप्रैल 2025 को हुआ था, इसके बाद से अब तक 6 अलग-अलग ठिकानों से 21 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। इस हमले में 26 बेगुनाहों को तीन आतंकियों ने दर्दनाक मौत दी थी।

Created On :   4 Aug 2025 7:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story