ज्योति जासूसी मामला!: ज्योति मल्होत्रा के पिता ने सरकार से ही की वकील दिलाने की मांग, कहा- 'मैं गरीब हूं,मेरे पास पैसे नहीं हैं...'

ज्योति मल्होत्रा के पिता ने सरकार से ही की वकील दिलाने की मांग, कहा- मैं गरीब हूं,मेरे पास पैसे नहीं हैं...
  • ज्योति के पिता ने सरकार से ही की वकील दिलाने की मांग
  • कहा- 'मैं गरीब हूं, मेरे पास पैसे नहीं हैं'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। इस बीच पिता हरीश मल्होत्रा ने सरकार से बड़ी मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार में उन्हें केस लड़ने के लिए वकील उपलब्ध कराए। इसके अलावा उन्होंने ज्योति की डायरी हरीश मल्होत्रा ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि ज्योति उस डायरी में क्या लिखती थी।

ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने कहा, "ज्योति को पुलिस ने शक के आधार पर पकड़ा है। कल कोर्ट में पेश करेंगे। मेरे पास इतना पैसा नहीं है कि मैं वकील कर सकूं। सरकार से मांग करता हूं कि हमें वकील उपलब्ध कराए।"

ज्योति को पुलिस ने शक के आधार पर पकड़ा- ज्योति के पिता

ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान के लिए जासूसी की है। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। ऐसे में सरकार से ज्योति के पिता ने बड़ी मांग की है। न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में उन्होंने कहा, "ज्योति को पुलिस ने शक के आधार पर पकड़ा है। कल कोर्ट में पेश करेंगे। मेरे पास इतना पैसा नहीं है कि मैं वकील कर सकूं। सरकार से मांग करता हूं कि हमें वकील उपलब्ध कराएं।"

ज्योति के पिता ने आगे कहा, "मुझे ये नहीं पता कि किस चीज का शक है। ये मुझे नहीं बताया गया। मैं सरकारी वकील लेना चाहता हूं। मैं तो गरीब हूं। सरकार वकील दे तो बहुत मेहरबानी होगी। फोन वगैरह (ज्योति के) सारे पुलिस के पास हैं।"

एक पर्ची में दवाइयों को लिखकर गई थी- ज्योति के पिता

इस सवाल पर कि ज्योति डायरी में क्या लिखती थी? इस पर हरीश मल्होत्रा ने कहा, "वो तो एक पर्ची में दवाइयों को लिखकर गई थी। वो मेरे बड़े भाई पप्पू की दवाइयां थीं। एक डायरी तो पुलिस वाले ले तो गए हैं, पता नहीं उसमें क्या लिख रहा था।"

ज्योति के अलग-अलग जगहों पर घूमने को लेकर उनके पिता ने कहा, "दिल्ली जा रही हूं मैं, ये कहकर जाती थी। मेरे पास छोटा फोन है, मैं नहीं देखता (वीडियोज)।" ज्योति पर लगे आरोपों पर पिता ने कहा, "अब मैं इस बारे में क्या कह सकता हूं।" क्या आप कल अदालत जाएंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा- मैं तो बीमार हूं। मुझसे चला नहीं जाता। न कोई मेरा रिश्तेदार है, न कोई मेरा पड़ोसी है। तीन चार दिनों से तबीयत खराब है।

Created On :   21 May 2025 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story