जम्मू-कश्मीर मुठभेड़: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों की झड़प, जंगल में 3-4 दहशतगर्द हर तरफ से घिरे

किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों की झड़प, जंगल में 3-4 दहशतगर्द हर तरफ से घिरे
  • किश्तवाड़ में मुठभेंड़
  • सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा
  • संयुक्त अभियान जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभड़े जारी है। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने जगल में 3 से 4 आतंकियों को हर तरफ से घेर लिया है। मौके पर फायरिंग की भी खबर सामने आई है। यह कार्रवाई संयुक्त अभियान के दौरान की जा रही है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सुरक्षाबल सुपर एक्टिव मोड में हैं। जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जा सके।

यह भी पढ़े -'भारतीय सेना का सम्मान नहीं करती बीजेपी..', विजय शाह विवादित बयान मामले में बोले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, सरकार से की मंत्री के इस्तीफे की मांग

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से कार्रवाई तेज

पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का प्रण लिया। अब तक दर्जनों आतंकियों को मौत के घाट उतारा जा चुका है। मारे गए लोग बड़े आतंकी संगठन के बताए जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में 26 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। मुठभेड़ के दौरान 26 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया गया। नारायणपुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हुई। इस झड़प के चलते बुधवार (21 मई) सुबह 11 बजे तक 26 नक्सली ढेर हो गए। जानकारी के मुताबिक, एक जवान शहीद हो गया और एक जख्मी हुआ। राज्य के डिप्टी सीएम ने कहा कि बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने का ऑपरेशन जारी है। उन्होंने दावा किया कि 2026 तक बस्तर नक्सल मुक्त हो जाएगा। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने का प्रण लिया था। इसी के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। कुछ ही दिन पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टालू के पहाड़ियों पर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था। बता दें, यह ऑपरेशन 21 दिनों तक जारी रहा था। 14 मई तक जारी रहे इस अभियान के तहत अलग-अलग एनकाउंटर में 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया।

Created On :   22 May 2025 9:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story