सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल: कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने लिखा पत्र, असदुद्दीन ओवैसी, शिशि थरूर से पूछे सवाल, कहा - 'अगर विदेश मीडिया ने पूछ दिया कि...'

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने लिखा पत्र, असदुद्दीन ओवैसी, शिशि थरूर से पूछे सवाल, कहा -  अगर विदेश मीडिया ने पूछ दिया कि...
  • कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने लिखा पत्र
  • असदुद्दीन ओवैसी, शिशि थरूर से पूछे सवाल
  • ऑपरेशन सिंदूर से लेकर मंत्री विजय शाह को लेकर भी की चर्चा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में जाने वाले सांसदों को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों के बारे में बताया है। इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार से मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को हटाने या उचित निर्देश जारी करने का भी अनुरोध किया है। अगर अंतरराष्ट्रीय मीडिया विजय शाह की विवादित टिप्पणी पर सवाल उठाता है, तो उन्हें केंद्र सरकार से जवाब मांगना चाहिए।

आरिफ मसूद ने लिखा पत्र

न्यूज़ एजेंसी IANS से बातचीत के दौरान आरिफ मसूद ने कहा, "मैंने बहुत गंभीरता से एक प्रश्न पूछा है। अब जो प्रतिनिधिमंडल देश से जा रहा है वो विभिन्न दलों का है। मैंने सातों दल के अलग-अलग प्रतिनिधि चाहे हो असदुद्दीन ओवैसी, शशि थरूर हों, सुप्रिया सुले हों। संजय कुमार झा हों, इन सभी लोगों से मैंने पूछा कि आप भारत से जब जाएंगे और विदेशों में जाकर आतंकवाद और इस ऑपरेशन की जानकारी देंगे। आप कहेंगे कि हम देश से नहीं दुनिया से आतंकवाद मिटाना चाहते हैं और दुनिया हमारे साथ खड़ी हो तो इस पर सब सहमत भी होंगे।"

कांग्रेस विधायक ने आगे कहा, "लेकिन इसी में एक बड़ा सवाल आ जाएगा कि मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री ने सेना अधिकारी पर जो टिप्पणी की।।।अगर उन्होंने सवाल कर लिया कि आपके यहां रूलिंग पार्टी में रहते हुए एक मिनिस्टर ने सेना अधिकारी पर अभद्र टिप्पणी की तो आपने क्या किया? तो जाहिर है कि आपके पास फिर क्या जवाब होगा। वो जवाब आप भारत सरकार से मांगिए और तैयारी के साथ जाइए नहीं तो भारत की साख पर एक नया प्रश्न चिह्न लग सकता है।" इसके साथ ही उन्होंने कहा, "इसका जवाब आपके पास होना चाहिए। उस पर क्या जवाब होगा आपका? आपको भारत सरकार से पूछना चाहिए। ये मैंने चिट्ठी लिखी है और ये सबको लिखी है।"

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर भी की चर्चा

आरिफ मसूद ने कहा कि ये सरकार की सोच है कि वो किसको कहां भेजते हैं। सरकार ने जो निर्णय लिया है उस पर कोई प्रश्न नहीं है। उन्होंने कहा, "मेरा सवाल सिर्फ डेलिगेशन में जाने वाले उन सदस्यों से है क्योंकि अब वो जा ही रहे हैं। सरकार ने नॉमिनेट कर दिया। देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारत सरकार से उनको पूछकर जाना चाहिए ।"

Created On :   21 May 2025 8:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story