Kubereshwar Dham Stampede Tragedy: प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में हुआ बड़ा हादसा, भारी भीड़ के चलते मची भगदड़, दो श्रद्धालुों की मौत

प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में हुआ बड़ा हादसा, भारी भीड़ के चलते मची भगदड़, दो श्रद्धालुों की मौत
  • कुबेरेश्वर धाम में मची भगदड़
  • व्यवस्था के मुकाबले ज्यादा भीड़ हुई एकत्रित
  • भीड़ में दबने से दो श्रद्धालुओं की हुई मौत

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के सीहोर में स्थित कथावाचक प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां कांवड़ यात्रा में शामिल होने लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान भगदड़ मचने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, 8 से 10 श्रद्धालु चक्कर और घबराहट की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हो गए। इनमें से दो हालत गंभीर बताई जा रही है।

भीड़ हुई बेकाबू

बुधवार को प्रदीप मिश्रा कुबेरेश्वर धाम से चितावलिया हेमा गांव तक कांवड़ यात्रा निकालने वाले हैं। इसमें सम्मिलित होने के लिए मंगलवार से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए। जगह के मुकाबले लोगों की भीड़ ज्यादा होने लगी, जिससे हालात बेकाबू हो गए। अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। तीन लोग नीचे गिर गए। इनमें से दो की दबने से मौत हो गई।

घायलों को अस्पताल ले जाने में लगे डेढ़ घंटे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुबेरेश्वर धाम के आसपास इतनी ज्यादा भीड़ है कि घायलों को जिला अस्पताल ट्रॉमा सेंटर लाने में करीब दो घंटे का समय लग गया। घटना के 3 घंटे बाद भी स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन दोनों मृतकों की पहचान नहीं कर सका है।

प्रशासन और आयोजकों की ओर दावा किया गया था कि श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए नमक चौराहा, राधेश्याम कॉलोनी, बजरंग अखाड़ा, अटल पार्क, शास्त्री स्कूल, लुर्द माता स्कूल और सीवन नदी के पास व्यवस्था की गई थी। लेकिन, भीड़ इतनी ज्यादा एकत्रित हो गई कि सारे व्यवस्था चौपट हो गई।

इस घटना पर एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा, अफसरों को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए कहा गया है। आयोजक और प्रशासन इस बात का ध्यान रखें, भविष्य में इस तरह की घटना न हो।

Created On :   5 Aug 2025 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story