ममता बनर्जी का रिएक्शन: बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार के भारत लौटने पर सीएम ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया, पूरे परिवार को दी शुभकामनाएं

- पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान को किया रिहा
- पूर्णम कुमार की वापसी पर ममता बनर्जी का रिएक्शन
- कहा- मैंने जवान की पत्नी से की बात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने भारत के बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को रिहा कर दिया है। पूर्णम कुमार की बुधवार (14 मई) को भारत वापसी हो गई हैं। इसको लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जवान के परिवार को शुभकामनाएं दीं। सीएम ने कहा कि, मैंने पूर्णम कुमार की पत्नी से कई बार बात की है। आज भी उन्हें फोन किया। आपको बता दें कि, बीएसएफ जवान की वापसी 10:30 बजे अटारी बॉर्डर से हुई जहां जवान का परिवार भी मौजूद था। पूर्णम कुमार ने 23 अप्रैल को गलती से सीमा पार कर ली थी जहां पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। जवान की वापसी की जानकारी बीएसएफ की ओर से दी गई।
ममता बनर्जी ने दी शुभकामनाएं
बीएसएफ जावन के घर लौटने पर सीएम बनर्जी ने उनके परिवार को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकारी पाकर बहुत खुशी हुई कि हमारे BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ को रिहा कर दिया गया है। मैं उनके परिवार के संपर्क में थी और हुगली के रिशरा में उनकी पत्नी से तीन बार बात की। आज भी मैंने उन्हें फोन किया। मैं जवान, उनकी पत्नी रजनी शॉ सहित उनके पूरे परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
देखें TMC का एक्स पोस्ट
देश को थी जवान की वापसी की चिंता
बीएसएफ जवान की वापसी को लेकर देशभर में चिंता का माहौल था। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इस ऑपरेशन का मकसद आतंकवादियों को निशाना बनाना था। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। इस एयरस्ट्राइक में 100 से भी ज्यादा आतंकी मारे गए। भारत की इस जवाबी कार्रवाई से पड़ोसी मुल्क एकदम बौखलाया हुआ था। यही वजह थी कि लोगों के मन में न चाहते हुए भी यही सवाल आ रहा था कि क्या पूर्णम कुमार वापस लौट पाएंगे या नहीं?
Created On :   14 May 2025 3:20 PM IST