मौसम अपडेट: एमपी में गर्मी के बीच बारिश ने दी दस्तक, आने वाले दिनों में गरज और चमक के साथ बारिश के आसार, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल

- एमपी में बारिश ने दी दस्तक
- आने वाले दिनों में गरज और चमक के साथ बारिश की संभावना
- जानें मौसम विभाग के ताजा अपडेट
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश बीते कई समय से गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा था। लेकिन बीते एक दो दिनों से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिला है। शनिवार को प्रदेश के कई सारे जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश हुई है। वहीं, कुछ जगहों पर ओले भी गिरे हैं। टीकमगढ़ में आंधी के चलते कई सारे पेड़ भी गिर गए थे। नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में भी काफी तेज बारिश देखने को मिली है।
कैसा रहा था प्रदेश का मौसम?
बीते दिन के बारे में जानें तो, विदिशा के गंजबासौदा में आधे घंटे से भी ज्यादा देर तक आंधी चली है। नर्मदापुरम में सुबह बूंदाबांदी देखने को मिली थी। इसके अलावा, इटारसी में शाम को धूल भरी आंधी चली है और पन्ना में भी तेज आंधी के साथ बारिश भी देखने को मिली है। वहीं, श्योपुर में बारिश के साथ-साथ करीब 15 मिनट तक ओले भी देखने को मिले हैं।
कैसा रहा प्रदेश का तापमान?
प्रदेश के तापमान के बारे में जानें तो, शनिवार को नरसिंहपुर 43.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे गर्म रहा। इसके अलावा रतलाम में 43.4 डिग्री सेल्सियस, खरगोन में 42.6 डिग्री सेल्सियस, शाजापुर में 42.4 डिग्री सेल्सियस और खंडवा में तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस रहा। भोपाल में पारा 41.1 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 40.8 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 34.1 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन में 41.4 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर में 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं, प्रदेश का इकलौते हिलस्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा था। यहां का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक किया जाएगा।
कहां पर बारिश की संभावना?
मौसम विभाग के मुताबिक, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते एमपी में ओले के साथ बारिश का भी दौर जारी है। आने वाले दो चार दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। रविवारको प्रदेश के कई सारे जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश के आसार देखने को मिल रहे हैं। उनमें गुना, अशोकनगर,शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों के अलावा भी कई सारे जिले शामिल हैं।
Created On :   4 May 2025 1:07 PM IST