SIR पर घमासान जारी: 'बीजेपी फर्जी तरीके से वोट जोड़ और काट रही', कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बड़ा आरोप, कहा- वोट नहीं दे सकते तो...

बीजेपी फर्जी तरीके से वोट जोड़ और काट रही, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बड़ा आरोप, कहा- वोट नहीं दे सकते तो...
  • कांग्रेस के निशाने पर बीजेपी
  • पवन खेड़ा ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप
  • 17 अगस्त से बिहार में 'INDIA' की यात्रा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भारतीय जनता पार्टी पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होने शनिवार (16 अगस्त) को कहा कि बीजेपी जिस प्रकास से फर्जी तरीके से वोट जोड़ और काट रही है, वह उनके ही हाथों पकड़ा गया है। खेड़ा ने यह भी कहा, अगर हम वोट नहीं दे सकते तो हम स्वतंत्र भारत में आजादी से सांस नहीं ले पाएंगे। कांग्रेस नेता ने जानकारी दी कि 17 अगस्त से INDI गठबंधन बिहार में वोट अधिकार यात्रा शुरू करेंगे।

कांग्रेस नेता का बड़ा आरोप

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बीजपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कल हमने अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया और कल 17 अगस्त को हम बिहार में अपनी वोट अधिकार यात्रा शुरू करेंगे। स्वतंत्र भारत में आजादी से सांस लेना इसलिए संभव है क्योंकि वोट देना संभव है। अगर हम वोट नहीं दे सकते, तो हम स्वतंत्र भारत में आजादी से सांस नहीं ले पाएंगे। इसीलिए राहुल गांधी ने यह संघर्ष शुरू किया है। भाजपा जिस तरह से फर्जी तरीके से वोट जोड़ और काट रही है, वह उनके ही हाथों पकड़ा गया है। अगर बिहार में SIR शुरू नहीं किया गया होता, तो शायद बहुत सी बातें सामने नहीं आतीं। स्थिति यहां तक पहुंच गई कि सुप्रीम कोर्ट को भी हस्तक्षेप करना पड़ा और चुनाव आयोग को हमारी मांगें माननी पड़ीं। बिहार की जनता, कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन ने इस साजिश के खिलाफ आवाज उठाई।

यात्रा का एलान

INDI गठबंधन ने एक बार फिर चुनाव आयोग के खिलाफ सड़कों पर उतरने की तैयारी कर ली है। एसआईआर के खिलाफ 17 अगस्त से लेकर 1 सितंबर तक यात्रा की घोषणा कर दी गई है। यह यात्रा सासाराम से शुरू होगी और बिहार की राजधानी पटना तक जाएगी। इसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी हिस्सा लेंगे। इससे यह तो साफ नजर आ रहा है कि INDI गठबंधन इतने जल्दी हार मानने वाला नहीं है।

Created On :   16 Aug 2025 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story