मौसम अपडेट: एमपी में लगातार रातभर से हो रही है बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, देश के अन्य राज्यों में भी आईएमडी का रेड अलर्ट

- देश के अधिकांश राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी
- आईएमडी ने भारी बारिश का रेड अलर्ट किया जारी
- जानें अपने शहर के मौसम का हाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के अधिकांश राज्य मूसलाधार बारिश के कहर से परेशान हैं। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, आज देश के कई राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 5 राज्यों में बारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही मालाबार तट पर भी बहुत ही भारी बारिश हो सकती है। एमपी में रात भर से लगातार मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है।
राजस्थान में भारी बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग की तरफ से राजस्थान में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। पूरे इलाकों में भारी बारिश हो रही है और रेड अलर्ट जारी किया गया है।
किन राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग की तरफ से 5 राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और बिहार शामिल हैं। इन जगहों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश होगी।
यूपी में कैसा रहने वाला है मौसम?
यूपी के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर 6 जिलों में भारी बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवाएं देखने को मिलेंगी। जिसमें आगरा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर के साथ कई अन्य जिले शामिल हैं।
दिल्ली के तापमान में गिरावट
राजधानी दिल्ली में सुबह से ही आसमान में काले बादल देखने को मिल रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है।
मध्य प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग की तरफ से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश की राजधानी के बारे में जानें तो यहां पर सुबह से ही भारी बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, 14 जिलों में ज्यादा से भी ज्यादा बारिश होगी। जिसमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन और नर्मदापुरम के अलावा अन्य जिले शामिल हैं।
यह भी पढ़े -मध्य प्रदेश विधानसभा परिसर में कांग्रेस विधायकों ने बजाई बीन
Created On :   29 July 2025 2:07 PM IST