Panna News: आश्रम शालाओं सहित अन्य छात्रावासों में सीट रिक्त होने पर अधीक्षक के विरूद्ध होगी कार्रवाई

आश्रम शालाओं सहित अन्य छात्रावासों में सीट रिक्त होने पर अधीक्षक के विरूद्ध होगी कार्रवाई
  • आश्रम शालाओं सहित अन्य छात्रावासों में सीट रिक्त होने पर अधीक्षक के विरूद्ध होगी कार्रवाई
  • टीएल बैठक में लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु कलेक्टर ने दिए निर्देश

Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में बुधवार 30 जुलाई को प्रस्तावित समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के चयनित विषयों एवं 100 दिवस से अधिक समयावधि की लंबित शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करने सहित विभागीय अधिकारियों द्वारा वर्तमान जुलाई माह की सभी शिकायतों का भी संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया जाए। इसके अलावा टीएल एवं जनसुनवाई पत्रों का भी गंभीरतापूर्वक निराकरण करें। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलेक्टर द्वारा उक्ताशय के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत एल-1 स्तर पर शिकायतों को अनिवार्य रूप से अटेंड करें। लोकसेवा गांरटी अधिनियम की सेवाओं का समय पर प्रदाय सुनिश्चित हो।

राजस्व विभाग के तहत रैपुरा तहसील में अविवादित नामांतरण के 47 लंबित प्रकरणों पर उन्होंने नाराजगी जताई और गत एक सप्ताह में निरंक प्रगति वाले राजस्व सहित समस्त विभागों के जिम्मेवार अधिकारियों को अर्थदंड अधिरोपित करने के संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक के कार्यों की प्रगति की सतत् मॉनिटरिंग भी करें। कलेक्टर श्री कुमार ने टीएल बैठक में पुन: निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक मंगलवार को सुबह 11 बजे से आयोजित जनसुनवाई में जिलाधिकारी अपने कार्यालय में निरंतर उपस्थित रहकर आम जनता की समस्याओं का प्रभावी निराकरण करें। यह ध्यान रखा जाए कि आवेदक को कोई परेशानी न हो आवेदन की पावती भी जरूर दें। इस दौरान जिला संयोजक से आश्रम शालाओं सहित अन्य छात्रावासों में रिक्त सीट की जानकारी लेकर लापरवाह अधीक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई के सख्त निर्देश भी दिए। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत गत एक माह में आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में लापरवाही बरतने वाले सीएचओ, एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता के विरूद्ध भी कार्रवाई की बात कही।

बीएमओ के प्रभार में परिवर्तन की चर्चा

कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कतिपय बीएमओ द्वारा स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर इनके प्रभार में परिर्वतन के संबंध में भी आवश्यक चर्चा की। साथ ही सलेहा में नियमित चिकित्सक की तैनाती की बात कही। इस दौरान एमएलसी एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पोर्टल पर ऑनलाइन सबमिशन तथा संबंधित थाना को समय पर प्रेषण की समीक्षा के निर्देश भी दिए। इसके अलावा एसडीएम एवं कार्यपालिक मजिस्टे्रट को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंडओवर एवं गिरफ्तारी प्रक्रिया भी समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने हितग्राहीमूलक योजनाओं से संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रतिमाह लक्ष्यानुसार रोजगारमूलक प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही बैंक स्तर पर लापरवाही की स्थिति पर जिम्मेवार बैंक कर्मचारी एवं शाखा प्रबंधक के विरूद्ध कार्यवाही के लिए जोनल मैनेजर एवं राज्य स्तर पर प्रस्ताव भेजने के लिए कहा।

अगस्त माह से बच्चों की माताओं को मिलेगी न्यूट्री बॉस्केट

कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि आगामी अगस्त माह से जिले के समस्त पोषण पुनर्वास केन्द्र में दाखिल बच्चों की माताओं को केन्द्र से डिस्चार्ज उपरांत न्यूट्री बॉस्केट का वितरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त माताओं को मजदूरी राशि की प्रतिपूर्ति व बतौर प्रोत्साहन एक हजार रूपए भी प्रदान किए जाएंगे। वर्तमान में जिले मे संचालित समस्त एनआरसी में भर्ती के लिए कुल 70 बेड उपलब्ध हैं। कलेक्टर ने कहा कि इस व्यवस्था से दोहरे उद्देश्य की पूर्ति सुनिश्चित होगी। जिला कलेक्टर द्वारा टीएल बैठक में शाहनगर बस स्टैंड में समतलीकरण कार्य के उपरांत बसों का ठहराव सडक की बजाए स्टैंड परिसर में सुनिश्चित कराने तथा हाइवे पर संचालित साप्ताहिक हाट बाजार के लिए उपयुक्त स्थल का चयन करने के निर्देश भी दिए गए।

बृहस्पति कुंड में देवस्थान समिति द्वारा संचालित की जाए गौशाला

कलेक्टर ने कहा कि जिले में अभिनव पहल की शुरूआत कर बृहस्पति कुंड में देवस्थान समिति द्वारा गौ संवर्धन बोर्ड में पंजीयन उपरांत गौशाला का संचालन शुरू किया जाए। इसके अलावा इस प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर रोड के चौडीकरण तथा बच्चों के लिए झूले व किड्स जोन तैयार करने सहित कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए। गौशाला का संचालन मंदिर समिति की राशि व जन सहयोग से किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी सहित अतिरिक्त सीईओ अशोक कुमार चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र, एसडीएम संजय कुमार नागवश्ंाी, संयुक्त कलेक्टर कुशल सिंह गौतम एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Created On :   29 July 2025 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story