सिग्नल नहीं मिला तो पेड़ पर चढ़े केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल

arjun meghwal climbs on tree to get phone signal
सिग्नल नहीं मिला तो पेड़ पर चढ़े केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल
सिग्नल नहीं मिला तो पेड़ पर चढ़े केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल

टीम डिजिटल,जयपुर. केंद्रीय वित्तराज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल बीकानेर के ढोलिया गांव के दौरे पर थे, वहां के लोगों ने शिकायत की कि उनके अस्पताल में नर्स नहीं हैं. नेतीजी ने तुरंत अपना मोबाइल निकाल कर बीकानेर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फोन लगाने की कोशिश की, लेकिन खराब सिग्नल के चलते नेताजी का फोन लगा नही. गांववालों ने कहा कि पेड़ पर चढ़ने के बाद ही सिग्नल मिल सकता है फिर क्या था मंत्रीजी के लिए सीढ़ी आई और उस पर चढ़ कर अर्जुन मेघवाल ने चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि अस्पताल में नर्स नियुक्त की जाए.

आपको बता दें कि अर्जुन मेघवाल वही नेता हैं जो पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए साइकिल से ही संसद जाते रहे हैं. दलित वर्ग से जुड़े मेघवाल की पहचान तेजतर्रार नेता के रूप में होती है. पर्यावरण संरक्षण के हितैषी मेघवाल को अक्सर साइकिल से संसद जाते हुए देखा जा सकता हैं. वह बीकानेर से सांसद हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार को मेघवाल ने बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ तक जनरल कोच में यात्रा करते हुए लोगों से रेल सेवाओं के संबंध में सुझाव लिए तथा सुविधाओं के बारे में बातचीत की. इससे पहले भी अर्जुन मेघवाल ने 31 मई को बीकानेर से हनुमानगढ़ तक की यात्रा जनरल कोच में करते हुए आम लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी थीं.

 

Created On :   5 Jun 2017 12:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story