मप्र में कोल्ड ड्रिंक पीने से 1 की मौत, अन्य गंभीर

1 killed due to cold drink drink in MP, other serious
मप्र में कोल्ड ड्रिंक पीने से 1 की मौत, अन्य गंभीर
मप्र में कोल्ड ड्रिंक पीने से 1 की मौत, अन्य गंभीर

शिवपुरी, 17 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में शीतल पेय (कोल्ड ड्रिंक) पीने से एक युवक की मौत हो गई जबकि उसकी बेटी की हालत गंभीर है। पुलिस और खाद्य विभाग मामले की जांच कर रहा है।

पुलिस के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के पोहरी रोड निवासी मनोज सोनी (30) की मौत का मामला सामने आया था। मनोज सोनी के पिता राधेश्याम सोनी ने पुलिस को बताया है कि उनके पुत्र मनोज सोनी ने शनिवार की रात को एक दुकान से शीतल पेय की बोतल थी जिसे रविवार सुबह पिया तो उसकी तबीयत बिगड़ गई और खून की उल्टी हुई, बाद में उसकी मौत हो गई।

परिजनों के अनुसार रविवार को मनोज ने अपने परिवार के साथ कोल्ड ड्रिंक को पिया, जिससे मनोज व उसकी बेटी सलोनी सोनी की तबीयत बिगड़ गई। दोनों को पहले निजी अस्पताल ले जाया गया। बाद में मनोज की हालत बिगड़ने पर उसे जिला चिकित्सालय में लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई वहीं बालिका सलोनी की हालत गंभीर बनी हुई है।

Created On :   17 May 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story