सोपोर से 1 आतंकी और आतंकवादियों का 1 सहयोगी गिरफ्तार

1 terrorist and 1 associate of terrorists arrested from Sopore in Jammu and Kashmir
सोपोर से 1 आतंकी और आतंकवादियों का 1 सहयोगी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर सोपोर से 1 आतंकी और आतंकवादियों का 1 सहयोगी गिरफ्तार
हाईलाइट
  • सेना के 52 आरआर और सीआरपीएफ के 177 बीएन द्वारा एक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में एक सक्रिय आतंकी और आतंवादियों को एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि सोपोर के निंगली इलाके में आतंकवादी की मौजूदगी के संबंध में विशिष्ट इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस, सेना के 52 आरआर और सीआरपीएफ के 177 बीएन द्वारा एक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

पुलिस ने कहा, तलाशी अभियान के दौरान, आतंकवादी और उसके सहयोगी को तलाशी दल ने चुनौती दी, हालांकि उन्होंने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क खोज दल ने उन्हें चतुराई से पकड़ लिया।

सक्रिय आतंकवादी की पहचान काबू मोहल्ला अरमपोरा सोपोर निवासी तौफीक काबू के रूप में हुई है, जबकि एक आतंकवादी सहयोगी की पहचान तकियाबल सोपोर निवासी बिलाल अहमद कालू के रूप में की गई है।

मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   6 Dec 2021 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story