उदयपुर में कर्फ्यू के दौरान दी गई 10 घंटे की ढील, बाजारों में दिखी भीड़, कल मिलेगी कर्फ्यू में 12 घंटे की छूट

उदयपुर में कर्फ्यू के दौरान दी गई 10 घंटे की ढील, बाजारों में दिखी भीड़, कल मिलेगी कर्फ्यू में 12 घंटे की छूट
कन्हैयालाल हत्याकांड उदयपुर में कर्फ्यू के दौरान दी गई 10 घंटे की ढील, बाजारों में दिखी भीड़, कल मिलेगी कर्फ्यू में 12 घंटे की छूट

डिजिटल डेस्क, उदयपुर। राजस्थान में कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद जन आक्रोश को देखते हुए उदयपुर जिला प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया था। अब उदयपुर में लोगों की जिंदगी फिर से पटरी पर लौट रही है।

गौरतलब है कि रविवार को सुबह 8 बजे से 6 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई। जिसके बाद पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम रहा। इसके बाद प्रशासन की तरफ से सोमवार से सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक कर्फ्यू में छूट देने के निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि प्रशासन की तरफ से यह फैसला शांति व्यवस्था को देखते हुए लिया गया है।

दुकानों पर लगी दिखी भीड़

कर्फ्यू में ढील के बाद रविवार को कई दुकानें बंद होने बावजूद भी काफी भीड़ रही। लोगों ने बाजार में निकलकर जरूरत के सामान खरीदा। सुबह आठ बजे से ही दुकानें खुलने लगी थीं। सब्जी बाजार में भी लोगों ने काफी खरीददारी की। फलों की दुकानों पर भी भीड़ रही। पुलिस भी लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए चप्पे-चप्पे पर तैनात थी। हालांकि कर्फ्यू में ढील के बाद किसी भी तरह की अशांति देखने को नहीं मिली।

क्षेत्र में शांति का माहौल रहा है। इस दौरान लोग खुश भी दिखे क्योंकि कई दिनों बाद घर से बाहर निकलने को मिला। एहतियात के तौर पर अब भी इलाके में पुलिस बल तैनात है और जगह-जगह बैरिकेड लगाए हुए हैं। चौबीस घंटे जिला मुख्यालय से मॉनिटरिंग कराई जा रही है। शांति व्यवस्था जल्द से जल्द बहाली के लिए जिला प्रशासन की ओर से सारे प्रयास किए जा रहे हैं।

Created On :   3 July 2022 10:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story