देखिए प्रणब दा के नए घर का सियासी ठाठबाट, जानिए रिटायरमेंट के बाद क्या मिलीं सुविधाएं

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। मंगलवार से रामनाथ कोविंद प्रेसीडेंट भवन में रहेंगे और पूर्व प्रेसीडेंट प्रणब मुखर्जी को 10 राजाजी मार्ग पर सरकारी आवास एलॉट कराया गया है। आज से उनका नया पता 10 राजाजी मार्ग ही होगा। देश के 13वें प्रेसीडेंट के तौर पर 25 जुलाई 2012 को कार्यभार संभालने वाले 81 साल के प्रणब मुखर्जी की जगह अब देश के 14वें प्रेसीडेंट के रूप में रामनाथ कोविंद ने शपथ ले ली है। "प्रणब दा" प्रेसीडेंट पद से रिटायर हो गए हैं। अब वह 10 राजाजी मार्ग पर रहेंगे। दिल्ली के लुटियन जोन स्थित इस ब्रिटिश कालीन बंगले की साज-सज्जा नए सिरे से की गई है। इसकी रंगाई-पुताई का काम पहले ही पूरा हो चुका है। इसके साथ ही लॉन और बागीचा भी तैयार कराया गया है। प्रेसीडेंट रहते हुए "प्रणब दा" को मिलने वाली सुविधाओं की जगह अब उन्हें रिटायर प्रेसीडेंट के तौर पर विभिन्न सुविधाएं जारी रहेंगी। आइये डालते हैं उन पर एक नजर और तस्वीरों में देखिए "प्रणब दा" के नए घर का सियासी ठाठबाट।
- ये मिलेंगी सुविधाएं
1. पूर्व प्रेसीडेंट और उनकी पत्नी को जीवनभर आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए किसी भी तरह का कोई किराया नहीं लिया जाता है।
2. पूर्व प्रेसीडेंट को 75 हजार रुपए की पेंशन हर माह मिलती है। हालांकि सातवें वेतनमान आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद बढ़कर 1.5 लाख रुपए पेंशन मिलने की संभावना है।
3. पूर्व प्रेसीडेंट को उनके स्टाफ में एक पर्सनल सेक्रेटरी, एक एडिशनल पर्सनल सेक्रेटरी, एक पर्सनल असिस्टेंट और दो प्यून मिलेंगे। इसके अलावा 60 हजार रुपए तक का ऑफिस एक्सपेंस भी मिलता है।
4. पूर्व प्रेसीडेंट और उनके परिवार को लाइफटाइम फ्री मेडिकल सर्विस और अनलिमिटेड ट्रेवल की सुविधा भी मिलती है। इसके साथ ही इंटरनेट और ब्रॉडबैंड के लिए 2 फोन्स और एक मोबाइल फोन फ्री नेशनल रोमिंग के साथ मिलेगा। एक कार भी पूर्व प्रेसीडेंट को भारत सरकार की तरफ से मिलती है।
एपीजे अब्दुल कलाम भी रहे हैं इसमें
प्रणव मुखर्जी के लिए रहने के लिए तैयार किए गए इस बंगले में पूर्व प्रेसीडेंट डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भी रहे हैं। इस दोमंजिले बंगले की साज-सज्जा का काम पूरा कर लिया गया है। बुधवार को सेवानिवृत्ति के बाद प्रणव मुखर्जी इस बंगले में शिफ्ट हो जाएंगे। यह बंगला करीब 11 स्क्वायर फुट में फैला हुआ है। इस बंगले में एक लाइब्रेरी भी बनी हुई है।
कलाम के निधन के बाद महेश शर्मा को मिला था ये बंगला
पूर्व प्रेसीडेंट डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के निधन के बाद 10 राजाजी मार्ग स्थित इस बंगले को केंद्रीय संस्कृति मंत्री और नोएडा से सांसद महेश शर्मा को आवंटित किया गया था। इस बंगले के प्रणव मुखर्जी को आवंटित करने के बाद महेश शर्मा ने इसे खाली कर दिया था। तभी इस बंगले की साज-सज्जा का कार्य चल रहा था।
बंगले की खासियत
- यह एक दो मंजिला बंगला है।
- पहली मंजिल पर एक लाइब्रेरी बनी हुई है।
- यह बंगला करीब 11 हजार स्क्वायर फुट में फैला हुआ है।
- पूर्व प्रेसीडेंट डॉ. एपीजे अब्दुल कलम निधन तक इसी बंगले में रहते थे।
- अभी तक इस बंगले में केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा रह रहे थे।
Created On :   24 July 2017 11:33 AM IST