कर्नाटक चुनाव: बादामी होटल से मिले 1000 पोस्टल बैलेट कांग्रेस ने की जांच की मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कर्नाटक के बादामी शहर में 1,000 से ज्यादा पोस्टल बैलट बरामद हुए। जिस होटल से पोस्टल बैलट बरामद किए गए हैं, वह भाजपा के एक नेता का है। जिसको लेकर प्रतिनिधि मंडल राज्य चुनाव पहुंचा और कर्नाटक चीफ इलेक्शन कमीशनर से मुलाकात की। इस दौरान मामले में शामिल पार्टियों के खिलाफ कठोर एक्शन लेने की मांग की है। इतना ही नहीं कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने पोस्टल बैलट कवर की बरामदगी के बाद चुनाव आयोग की भूमिका की जांच कराने की मांग की है।
एक और कांग्रेस समर्थक जोतिमानी ने लिखा, "यह बदामी में हो रहा है जहां मुख्यमंत्री @ सिद्धारामिया चुनाव लड़ रहे हैं। अन्य सभी निर्वाचन क्षेत्रों के बारे में कल्पना नहीं कर सका। हिस्सेदारी पर ईसी की विश्वसनीयता और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव में लोगों का विश्वास खराब हो जाएगा। "
This is happening in Badami where CM @siddaramaiah is contesting. Couldn"t imagine about all other constituencies. EC"s credibility at stake and people faith in free and fair election will erode. pic.twitter.com/fjimanPwG0
— Jothimani (@jothims) May 14, 2018
वही कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी को हताश बताते हुए चुनाव आयोग से इसके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है।
The more desperate BJP, the more desperate their tactics.
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) May 14, 2018
How low can one go?
Will EC take note?? https://t.co/0ywutf5CuP
ये है पूरा मामला
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के चलते बादामी के एक होटल कुछ कार्यकर्ता पहुंचे थे। यहां पर ये कार्यकर्ता जब पोस्टल बैलेट को खोल रहे थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं से 1,000 से ज्यादा पोस्टल बैलट बरामद किए गए है। खास बात तो ये है कि होटल भी बीजेपी के एक नेता का बताया जा रहा है। यहां कर्नाटक के मौजूदा मुख्यमंत्री सिद्धैरमैया का बादामी विधानसभा क्षेत्र है, जहां से उन्होंने इस बार चुनाव लड़ा है।
चुनाव आयोग ने खारिज की मांग
कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने कर्नाटक के बादामी शहर के एक होटल में 1,000 से ज्यादा डाक मतपत्रों की रिपोर्ट खारिज कर दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें वहां मतपत्र उपयोग निर्देशों के केवल दो पृष्ठ मिले हैं।
आज आ जाएंगे नतीजे
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ जाएंगे। प्रदेश में इस बार किसकी सरकार बनेगी, कुछ घंटे बाद इसका पता चल जाएगा। कर्नाटक में इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर के बीच है। 12 मई को हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 70 फीसदी वोटिंग हुई।
Created On :   15 May 2018 4:12 PM IST