बिहार में पहले चरण के चुनाव के लिए दाखिल नामांकन के 1,090 पर्चे सही

1,090 nomination papers filed for first phase election in Bihar correct
बिहार में पहले चरण के चुनाव के लिए दाखिल नामांकन के 1,090 पर्चे सही
बिहार में पहले चरण के चुनाव के लिए दाखिल नामांकन के 1,090 पर्चे सही
हाईलाइट
  • बिहार में पहले चरण के चुनाव के लिए दाखिल नामांकन के 1
  • 090 पर्चे सही

पटना, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 71 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों में से 1,090 नामांकन के पर्चे सही पाए गए, जबकि 264 पर्चे को तट्रिपूर्ण होने के कारण रद्द कर दिया गया।

बिहार राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि पहले चरण के 71 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1,354 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे, जिसमें से 10 नामांकन ऑनलाइन भी प्राप्त हुए थे। इनमें से 264 नामांकन पत्रों को वैध नहीं पाया गया है।

उन्होंने कहा कि 1,090 प्रत्याशियों के नामांकन के पर्चे सही पाए गए हैं। पहले चरण के लिए नाम वापसी की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर तक है।

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का काम नौ अक्टूबर से प्रारंभ है। दूसरे चरण के लिए अब तक आठ लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है।

बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर होगा, जबकि मतगणना 10 नवंबर होगी। पहले चरण में 28 नवंबर को 71 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में तीन नवंबर को 94 सीटों के लिए और आखिरी चरण में सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा।

एमएनपी/एएनएम

Created On :   10 Oct 2020 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story