हिमाचल प्रदेश में 3 मंजिला मकान ढहने से 11 लोगो की मौत

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:47 AM IST
हिमाचल प्रदेश में 3 मंजिला मकान ढहने से 11 लोगो की मौत
टीम डिजिटल, नूरपुर. हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले की नूरपुर तहसील में तीन मंजिला मकान गिरने से कम से कम 11 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. भवन उस समय गिरा जब बाजू में ही एक निर्माणाधीन स्थल पर 10 से ज्यादा श्रमिक मकान की नींव का काम कर रहे थे. इस दौरान मकान भरभराकर गिर गया. मकान गिरने के बाद मौके पर हा-हाकार मच गया. पुलिस ने बचाव कार्य शुरू करते हुए मलबे के नीचे से कई शव निकले हैं.
वहीं गंभीर रूप से घायल दो श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर बचाव कार्य चल रहा है. बारिश के मौसम के कारण बचाव कार्य सुचारू रूप से चलाने में दिक्कत आ रही है. स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में पुलिस की मदद कर रहे हैं.
Created On :   17 Jun 2017 9:34 AM IST
Next Story