पिछले 24 घंटों में 12 हजार 514 नए मामले दर्ज, 251 लोगों ने गवाई जान

12,514 new cases of coronavirus in India, 251 deaths
पिछले 24 घंटों में 12 हजार 514 नए मामले दर्ज, 251 लोगों ने गवाई जान
इंडिया कोरोना पिछले 24 घंटों में 12 हजार 514 नए मामले दर्ज, 251 लोगों ने गवाई जान
हाईलाइट
  • देश का कुल मृत्यु दर 4 लाख 58 हजार के पार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 12,514 नए मामले सामने आए जबकि 251 लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को दी। कोरोनावायरस से हुई मौतों से देश का कुल मृत्यु दर बढ़कर 4,58,437 हो गया है।

बीते 24 घंटे में कोरोना के 12,718 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,36,68,560 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.20 प्रतिशत है। कोरोना के सक्रिय 1,58,817 मामले हैं, जो 248 दिनों में सबसे कम है। कोरोना सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.46 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। साथ ही बीते 24 घंटे में देशभर में कुल 8,81,379 टेस्ट किए गए।

भारत ने अब तक 60.92 करोड़ से अधिक परीक्षण किए हैं। इस बीच, पिछले 38 दिनों से साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.17 प्रतिशत से 2 प्रतिशत से कम बनी हुई है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.42 प्रतिशत है, जो बीते 28 दिनों से भी 2 प्रतिशत से नीचे और लगातार 63 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। बीते 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 12,77,542 खुराक देने के साथ, भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज सोमवार सुबह तक 106.31 करोड़ तक पहुंच गया है। यह 1,06,32,634 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

(आईएएनएस)

Created On :   1 Nov 2021 6:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story