जुलाई में फिर से परीक्षा दे सकेंगे 12 वीं फेल छात्र : शिक्षा मंत्री

12th fail Students will be able to join exam again in July: Tawde
जुलाई में फिर से परीक्षा दे सकेंगे 12 वीं फेल छात्र : शिक्षा मंत्री
जुलाई में फिर से परीक्षा दे सकेंगे 12 वीं फेल छात्र : शिक्षा मंत्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 12वीं की परीक्षा में असफल विद्यार्थियों को जुलाई में एक बार फिर परीक्षा देने का मौका मिलेगा। शिक्षा मंत्री विनोद तावडे ने बुधवार को कहा कि असफल विद्यार्थी निराश न हों और दोबारा परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं और सफलता हासिल करें। तावडे ने सफल परीक्षार्थियों को भी भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

राज्य सरकार ने असफल विद्यार्थियों का एक साल बचाने के लिए सितंबर-अक्टूबर की जगह जुलाई-अगस्त में परीक्षाएं लेने का फैसला किया था। इसके चलते फरवरी-मार्च महीने में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का एक साल बच सकता है। फिर से परीक्षा के लिए जल्द ही समय सारिणी घोषित की जाएगी। इसके अलावा पुनर्मूल्यांकन के लिए भी विद्यार्थी 31 मई से अर्जी दे सकते हैं।

बता दें कि बुधवार को घोषित 12वीं के परीक्षा परिणामों में राज्य के 88.41 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे हैं। सबसे अच्छा परिणाम कोंकण विभाग का रहा है जिसमें 94.85 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे हैं। नाशिक का परिणाम सबसे खराब यानी 86.13 फीसदी रहा। इस साल भी लड़कों के मुकाबले लड़कियां ज्यादा सफल रहीं हैं।

राज्य के 9 विभागीय मंडलों में दो हजार 822 परीक्षा केंद्र पर परीक्षाएं ली गईं थीं। इसमें शामिल कुल 14 लाख 16 हजार 986 विद्यार्थियों में से 12 लाख 52 हजार 817 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। 

Created On :   30 May 2018 8:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story