बिहार: पुल से नीचे गिरी बस, 14 की मौत
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रूट पर रुन्नीसैदपुर के भसनपट्टी में आज शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की दर्दनाक मौत होने की सूचना है। जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोगों के घायल बताए जा रहे हैं। करीब एक दर्जन लोगों को गंभीर हालत में एसकेएमसीएच रेफर किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बस एक ब्रिज से सीधे रेलिंग तोड़ती हुई नीचे जा गिरी। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ये एक प्राइवेट बस थी। बस में लगभग 50 लोग सवार थे।
बताया जा रहा है कि बस मुजफ्फरपुर जिले से सीतामढ़ी की तरफ आ रही थी। नेशनल हाइवे-77 पर पुल पर पहुंचने के बाद बस का संतुलन बिगड़ गया और बस रेलिंग तोड़ते हुए सीधे कई फीट नीचे जा गिरी। मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है। क्रेन से बस को सीधा किया गया। सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
Created On :   17 March 2018 8:44 PM IST