कुछ ऐसी होगी हमारी बुलेट ट्रेन, जानिए 15 खास और दिलचस्प बातें

15 points you need to know about Ahmedabad-Mumbai bullet train
कुछ ऐसी होगी हमारी बुलेट ट्रेन, जानिए 15 खास और दिलचस्प बातें
कुछ ऐसी होगी हमारी बुलेट ट्रेन, जानिए 15 खास और दिलचस्प बातें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वैसे तो भारतीय रेल नेटवर्क दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। लेकिन हाईस्पीड बुलेट ट्रेन के आने से भारतीय रेल में नए युग की शुरुआत माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे देश के पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट अहमदाबाद-मुंबई की आधारशिला रख चुके हैं। इस प्रोजेक्ट के 15 अगस्त 2022 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से पहले देश भर में इसके किराए और इसकी सुविधा को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

आइए जानते हैं बुलेट ट्रेन से जुड़ी 15 खास बातें

  • 1.20 लाख करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा यह प्रोजेक्ट। 
  • रेलवे ट्रैक की लम्बाई 508 किमी होगी। 
  • 508 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक को ट्रेन करीब 2 घंटे 58 मिनट में पूरा करेगी। 
  • 750 लोग एक बार ले सकेंगे सफर का आनंद।
  • बुलेट ट्रेन की औसत रफ़्तार 250 किमी प्रति घंटा होगी।
  • बुलेट ट्रेन की अधिकतम रफ़्तार 320 किमी प्रति घंटा होगी। 
  • इसका किराया 3-5 हजार रुपये के बीच रखा जाएगा।
  • हर ट्रेन में 10 कोच लगाए जाएंगे।
  • बाद में इन कोचों की संख्या बढ़ाकर 16 की जा सकती है।
  • जापान करेगा 81 फीसदी (90 हजार करोड़) का सहयोग। ऋण के तौर पर मिलेगी मदद।
  • ऋण को 0.1 फीसदी के मामूली ब्याज पर लिया गया है।
  • 50 साल है ऋण चुकाने की अवधि। 
  • 20 हजार लोगों को निर्माण कार्य में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। 
  • 20 हजार अप्रत्यक्ष रोजगार हासिल होंगे। 
  • 2053 तक देश में बुलेट ट्रेनों की संख्या 105 के करीब होगी।

 

Created On :   14 Sep 2017 3:24 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story