बेहतर सामंजस्य के लिए हर महीने होगी 18 विपक्षी दलों की बैठक

18 Opposition parties to meet once a month for better coordination
बेहतर सामंजस्य के लिए हर महीने होगी 18 विपक्षी दलों की बैठक
बेहतर सामंजस्य के लिए हर महीने होगी 18 विपक्षी दलों की बैठक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अपनी एकजुटता खोते विपक्षी दलों ने मंगलवार को एक बड़ा निर्णय लिया है। 18 विपक्षी दलों ने महीने में एक बार एक-दूसरे से मिलने का फैसला किया है। बेहतर सामंजस्य बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के अनुसार, महीने में एक बार 18 विपक्षी दलों की एक बैठक जरूर होगी।

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों ने यह तय किया है कि हमें महीने में एक बैठक जरूर करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी दलों के बीच बेहतर सामंजस्य जरूरी है।

टीएमसी नेता ने कहा कि कई राज्यपाल मोदी सरकार के इशारों पर काम कर रहे हैं। केन्द्र सरकार अपने विरोधियों को दबाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है। कांग्रेस, आप और तृणमूल कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केन्द्र की कार्रवाई इसे साबित भी कर रही है। इस तरह की चीजों से सामना करने के लिए विपक्षी दलों को एक होना होगा। उन्होंने आगे कहा कि आज की बैठक में किसानों की आत्महत्या, जीएसटी, नोटबंदी के साथ-सात कुछ राज्यों में राज्यपाल की भूमिका पर चर्चा की गई। यह मुद्दे अगले संसद सत्र में उठाए जाएंगे। 

Created On :   11 July 2017 10:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story