IPL 2018 : मां ने मैच देखने से रोका तो बेटे ने लगा ली फांसी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घर का काम करने के बजाय IPL मैच देखने पर मां ने डांटा तो 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना मुंबई के जोगेश्वरी इलाके की है। पुलिस ने ADR दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक बी.कॉम की पढ़ाई कर रहा नीलेश गुप्ता सोमवार रात 9.30 बजे IPL देख रहा था। इस दौरान नीलेश की मां ने उसे कहा कि बाहर लगी पानी की टंकी देखकर आए कि वह भरी है या नहीं। नीलेश ने जाने से मना कर दिया, जिसके बाद उसकी मां ने उसे टीवी बंद करने की नसीहत दे डाली। बस इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
मैच छोड़कर हटने को तैयार नहीं हुआ, नाराज मां ने डांटा
नीलेश मैच छोड़कर हटने को तैयार नहीं हुआ तो नाराज मां ने उसे डांटते हुए टीवी बंद कर दिया और पानी की टंकी देखने खुद बाहर चली गई। इस दौरान नीलेश के पिता अनिल गुप्ता और उसकी छोटी बहन भी बाहर गए थे और वह घर में अकेला था। नीलेश की मां 15 मिनट बाद वापस लौटी तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। उसने कई बार अपने बेटे को आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं आया। काफी देर आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। लेकिन अंदर जो भयानक मंजर उन्हें देखने को मिला वह बेहद चौंकाने वाला था।
18 साल के युवक ने गवाई जान
दरवाजा खुलने के बाद नीलेश पंखे से लटका मिला। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को कपूर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दी गई। अंबोली पुलिस ने आकस्मिक दुर्घटना में मौत (ADR) दर्ज किया है। नीलेश के पिता ने पुलिस को बताया कि उसे क्रिकेट से ज्यादा कुछ पसंद नहीं था। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भरत गायकवाड़ ने कहा है कि इस मामले में दुर्घटनावश हुई मौत का केस दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
Created On :   11 April 2018 6:40 PM IST