मप्र कांग्रेस के 19 विधायकों ने बेंगलुरू में पुलिस संरक्षण मांगा
- मप्र कांग्रेस के 19 विधायकों ने बेंगलुरू में पुलिस संरक्षण मांगा
मांगा, 10 मार्च (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश कांग्रेस के 19 बागी विधायकों और सांसदों ने शहर में अपने प्रवास के दौरान पुलिस सुरक्षा की मांग की है। पार्टी के एक सूत्र ने मंगलवार को यह बात बताई।
विधायकों ने कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक को लिखे एक पत्र में कहा है, हम मध्य प्रदेश राज्य के विधायक और सांसद हैं। हम कुछ महत्वपूर्ण कार्य से कर्नाटक राज्य आए हुए हैं, जिसके लिए हमें बेंगलुरू प्रवास के दौरान सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस का संरक्षण चाहिए।
पुलिस के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि सोमवार की तिथि वाला पत्र प्राप्त हुआ है।
पत्र पर विधायकों के हस्ताक्षर हिंदी और अंग्रेजी में हैं।
बागी विधायक सोमवार को दो बैच में चार्टर्ड विमान से बेंगलुरू पहुंचे और कथित तौर पर वे शहर के बाहर स्थित एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं।
Created On :   10 March 2020 4:30 PM IST