1984 दंगेः कोर्ट में 26 जुलाई को पेश होकर बयान देंगे अभिषेक वर्मा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की हाईकोर्ट ने शुक्रवार को 1984 दंगों से जुड़े एक मामले में सुनवाई करते हुए गवाह अभिषेक वर्मा को अपने बयान दर्ज करने के लिए 26 जुलाई की तारीख निर्धारित की है। कोर्ट ने गवाह वर्मा द्वारा मांगी गई सुरक्षा के मुद्दे पर अपना बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया।
कोर्ट फिलहाल सीबीआई की उस याचिका पर सुनवाई कर रही है, जिसमें वर्मा और कांग्रेसी नेता जगदीश टाइटलर के पॉलीग्राफ परीक्षण की अनुमति मांगी गई। इस मामले में टाइटलर को तीन बार क्लीन चिट दी जा चुकी है।
अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट शिवाली शर्मा ने कहा कि पॉलीग्राफ परीक्षण तक सुरक्षा उपलब्ध कराने के मुद्दे पर उसका बयान दर्ज करने के लिए वर्मा की उपस्थिति जरूरी है, क्योंकि उसे अपनी जान का खतरा लग रहा है। वर्मा के वकील ने स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला देते हुए निजी उपस्थिति से छूट की मांग की, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया।
Created On :   21 July 2017 10:49 PM IST