यूपी विधानसभा के सामने आलू फेंका, 2 सपा नेता गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी विधानसभा के सामने आलू फेंकने को लेकर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। घटना पांच दिन पुरानी है। इस पूरे मामले की जानकारी यूपी पुलिस के एसएसपी दीपक कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए दी। एसएसपी के मुताबिक, बीते शुक्रवार को लखनऊ में विधानसभा, सीएम आवास और राजभवन के बाहर आलू फेंके गए थे। इस मामले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अंकित चौहान और गाड़ी का ड्राइवर संतोष पाल को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी के अनुसार, "हमने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी की और मामले का पता लगाया। इसके बाद करीब 10 हजार फोन कॉल्स डिटेल्स की जांच की गई और सामने आया कि आलू फेंकने की साजिश कन्नौज में रची गई थी। इसमें 6 लोग शामिल हैं। ये सभी समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं।" पुलिस ने ये भी बताया कि इस पूरे घटना की प्लानिंग कन्नौज में की गई थी। जिनमें समाजवादी पार्टी नेता कक्कू चौहान और एक महिला नेता के पति शामिल थे।
एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्त में लिए गए आरोपियों ने बताया कि आलू ठठिया के कोल्ड स्टोरेज से लाए गए थे और इसे फेंककर सरकार को बदनाम करने के लिए कहा गया था। पुलिस इस मामले में कोल्ड स्टोरेज के मालिक की भूमिका की भी जांच करेगी। एसएसपी के मुताबिक दो लोगों की गिरफ़्तारी हुई है इनके अलावा 10 लोगों के खिलाफ हुकुम तहरीरी की गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी समाजवादी पार्टी के टिकट से पंचायती चुनाव लड़ चुके हैं। पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले से किसान यूनियन का कोई लेना देना नहीं था।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते शुक्रवार की रात 3 से 4 बजे के करीब विधानसभा के बाहर आलू फेंके गए थे। गिरफ्तार हुए आरोपियों पर धारा 431 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   13 Jan 2018 5:17 PM IST