पहलवान निशा हत्या मामले में आरोपी कोच सहित 2 गिरफ्तार, पुलिस की पूछताछ जारी

2 arrested including coach accused in wrestler Nisha murder case, police investigation continues
पहलवान निशा हत्या मामले में आरोपी कोच सहित 2 गिरफ्तार, पुलिस की पूछताछ जारी
हत्या मामले में कारवाई पहलवान निशा हत्या मामले में आरोपी कोच सहित 2 गिरफ्तार, पुलिस की पूछताछ जारी
हाईलाइट
  • पुलिस ने दोनों आरापियों की गिरफ्तारी पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। हरियाणा में महिला पहलवान और उनके भाई की हत्या में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार द्वारका इलाके से दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में फरार मुख्य आरोपी कोच पवन व अन्य साथी सचिन को पुलिस ने गिरफ्तार किया, वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद किया है। वहीं इस घटना में आरोपी सचिन पर पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं।

दरअसल हरियाणा के सोनीपत जिले के हलालपुर गांव में कोच और उनके साथियों ने निशा दहिया और उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं दहिया की मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार, वारदात के दौरान पांच से छह गोलियां चलीं। घटना के बाद निशा दहिया का शव एकेडमी के गेट पर मिला वहीं उनके भाई का शव थोड़ा दूर जाकर मिला था।

इसके अलावा दोनों आरापियों  की गिरफ्तारी पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस जल्द ही आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश करेगी। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   12 Nov 2021 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story