2 millitants killed who attacked on army patrolling party

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। नॉर्थ कश्मीर के करालगुंड हंदवाड़ा में बुधवार देर रात पेट्रोलिंग पर निकले सेना के गश्ती दल पर आतंकियों ने हमला बोल दिया। इसके बाद सेना की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में दो आतंकी मारे गए। काजीआबाद के जंगल से दोनों आतंकियों के शव को बरामद कर लिया गया है। हालांकि अब तक इनकी पहचान नहीं हो सकी है। सेना अन्य आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

घात लगाकर आतंकियों ने किया हमला
जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 11 बजे करालगुंड के पास स्थित काजियाबाद जंगल से सेना की 32 राष्ट्रीय राइफल्स की पेट्रोलिंग पार्टी गुजर रही थी। इस दौरान आतंकियों ने पेट्रोलिंग पार्टी पर घात लगाकर हमला किया। जिसके बाद जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से करीब 20 मिनट तक भारी फायरिंग होती रही। आतंकियों की तरफ से गोलीबारी रुकने के बाद सेना के जवानों ने जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना ने जंगल से दो आतंकियों के शव बरामद किए हैं।

 

 

दोनों आतंकी विदेशी हो सकते है
अब तक इन आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। दोनों ही आतंकी विदेशी हो सकते हैं। मारे गए आतंकियों के पास से दो एसाल्ट राइफलें, पांच मैगजीन, दो रेडियो सेट व अन्य सामान मिला है। हथियारों के आधार पर माना जा रहा है यह आतंकी लश्कर या जैश के हो सकते हैं। एक अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि इनके साथ कुछ और आतंकी भी थे जो रात को बच निकले हैं। उनकी तलाश की जा रही है।  

Created On :   31 May 2018 5:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story