कोरोना वायरस: गुरुग्राम में कोविड-19 से संक्रमित 2 मरीजों की पुष्टि
- गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण के 2 और मामले
डिजिटल डेस्क, गुरुग्राम (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र गुरुग्राम में मंगलवार को दो और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही साइबर सिटी में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक, लॉकडाउन के दूसरे दिन गुरुग्राम और फरीदाबाद में कई स्थानीय निवासी सड़कों पर घूमते देखे गए। उन्होंने हालांकि कहा कि दूसरे दिन पहले दिन की अपेक्षा कम लोग सड़कों पर नजर आए।
कोरोना संक्रमण के दो नए मामले गुरुग्राम के सेक्टर-83 स्थित एमार पाम गार्डन और पालम विहार में सामने आए। इसके साथ ही पालम विहार में संक्रमितों की संख्या चार हो गई है। सेक्टर-50 स्थित निर्वाण काउंटी और सेक्टर-9ए में दो-दो और सुशांत लोक में एक व्यक्तिके संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कई लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए हैं।
Created On :   25 March 2020 1:30 AM IST