Dharmendra Death News: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का हुआ निधन, 89 साल की उम्र में दुनिया को कह गए अलविदा

- बॉलीवुड दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 89 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के ही-मैन और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने 89 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक्टर का निधन हुआ। बता दें कि, वह पिछले कई दिनों अस्पताल में एड्मिट थे। लेकिन आज (11 नवंबर) वह जिंदगी की जंग हार गए।
यह भी पढ़े -25 साल बाद बड़े पर्दे पर लौटीं शिल्पा शिरोडकर, बोलीं 'जटाधरा' में 'शोभा' का किरदार निभाना रोमांचक रहा
सोमवार से तबीयत ज्यादा बिगड़ी
धर्मेंद्र की तबीयत सोमवार से ज्यादा खराब होनी शुरू हो गई थी। एक्टर को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था जिसके चलते उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एड्मिट करवाया गया था।
धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे स्टार्स
धर्मेंद्र के बिगड़ते स्वास्थ्य की खबर ने जैसे ही तूल पकड़ी वैसे बॉलीवुड में खामोशी की लहर दौड़ गई। सेलेब्स धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर काफी चिंतित हुए। एक्टर की नाजुक हालत को देखते हुए बॉलीवुड के कई स्टार्स हॉस्पिटल चले आए। इनमें शाहरुख खान, सलमान खान, गोविंदा जैसे सितारों का नाम शामिल है। जब से धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती हुए तब से देओल फैमिली हॉस्पिटल में ही मौजूद रही।
यह भी पढ़े -माला सिन्हा बर्थडे बार-बार के रिजेक्शन या चेहरे पर मजाक से नहीं खोया हौसला, बॉलीवुड में कमाया नाम
पत्नी हेमा मालिनी ने की थी अपील
दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने सोमवार (10 नवंबर) को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर धर्मेंद्र की तस्वीर शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था कि मैं सभी का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने धरम जी की चिंता की, जो इस समय अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उन्हें लगातार निगरानी में रखा जा रहा है। हम सब उनके साथ हैं। मैं आप सभी से दुआ करने की अपील करती हूं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।
Created On :   11 Nov 2025 8:45 AM IST












