कश्मीर में 2 आतंकी ढेर, अपहृत पुलिसकर्मी मुक्त कराया गया
श्रीनगर, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए और इस दौरान एक पुलिसकर्मी को आतंकियों के चंगुल से छुड़ा लिया गया, जिसका उन्होंने अपहरण कर लिया था।
प्राप्त विवरण के अनुसार, दो आतंकियों ने कुलगाम जिले के यारीपोरा से एक पुलिसकर्मी का अपहरण कर लिया था और वे उसे लेकर कहीं जा रहे थे, लेकिन इसी दौरान सुरक्षा बलों की एक नाका पार्टी ने उन्हें रोक लिया।
इसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई और दोनों आतंकी मारे गए और अपहृत पुलिसकर्मी को मुक्त करा लिया गया।
पुलिस ने एक बयान में कहा, दो आतंकियों ने कुलगाम के यारीपोरा में एक पुलिसकर्मी का अपहरण कर लिया। पुलिस और सुरक्षा बलों ने पुलिसकर्मी को छुड़ा लिया और दोनों आतंकियों को संक्षिप्त मुठभेड़ में मार गिराया। इस अभियान में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
Created On :   24 April 2020 11:30 PM IST