आतंकी हमलों से अब जागी सरकार, सैन्य ठिकानों की सुरक्षा के लिए दिया पैसा

2 Yrs After Pathankot Attack Fund Will Be Given To Enhance Security
आतंकी हमलों से अब जागी सरकार, सैन्य ठिकानों की सुरक्षा के लिए दिया पैसा
आतंकी हमलों से अब जागी सरकार, सैन्य ठिकानों की सुरक्षा के लिए दिया पैसा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  जम्मू-कश्मीर के सुंजवान में आर्मी कैंप पर हमले ने सुरक्षा की दृष्टि से कई सवाल खड़े कर दिए हैं।  राज्य के सैन्य ठिकानों पर इस तरह के हमलों का बार-बार होना अपने आप में गंभीर है।  बता दें कि जब पठानकोट में हमला हुआ था उसके बाद सैन्य ठिकानों की लंबी पड़ताल कर सुरक्षा व्यवस्था में कमियों की रिपोर्ट दी गई थी, लेकिन तबसे लेकर इस पर कोई जमीनी काम होता नहीं दिख रहा था।  लेकिन एक अरसे से लगातार हो रहे हमले के बाद इन कमियों को दूर करने के लिए सरकार की तरफ से अब पैसा जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि पठानकोट हमले के बाद सेना के वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) फिलिप कम्पोज की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया गया था। इसके रिपोर्ट में रक्षा ठिकानों की सुरक्षा में लगे कर्मियों को बेहतर हथियार और बचाव के सामान दिए जाने की बात कही गई थी साथ ही घेरेबंदी में टूट की पहचान करने वाला तकनीकी सिस्टम लगाने और खुफिया व्यवस्था मजबूत बनाने पर जोर दिया गया था।

सैन्य ठिकानों की सुरक्षा मजबूत करने के लिए सेनाओं की ओर से 2000 करोड़ रुपये अलग से दिए जाने की मांग की गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल सरकार ने इसे सही नहीं माना।  अब बार बार हो रहे हमले के बाद मंत्रालय ने कुछ दिन पहले इस मद में 1487। 27 करोड़ रुपये जारी करने का फैसला किया है। इससे सेना की सभी कमान के ठिकानों की सुरक्षा इस साल के अंत तक पुख्ता करने का फैसला किया गया है।

 

Created On :   10 Feb 2018 7:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story