भीमा कोरेगांव: लाखों लोग पहुंचे सकते हैं विजय स्तंभ, 7000 पुलिसकर्मी तैनात

भीमा कोरेगांव: लाखों लोग पहुंचे सकते हैं विजय स्तंभ, 7000 पुलिसकर्मी तैनात
हाईलाइट
  • छावनी में तब्दील कर दिया पूरा इलाका
  • पिछले साल के मुकाबले 10 गुना पुलिसकर्मी
  • भीमा-कोरेगांव युद्ध की 201वीं वर्षगांठ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के पुणे से 40 किलोमीटर दूर भीमा कोरेगांव में मंगलवार को लाखों लोग पहुंच सकते हैं। कोई हिंसक घटना न हो, इसलिए वहां 7000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। दरअसल, मंगलवार को भीमा-कोरेगांव युद्ध की 201वीं वर्षगांठ है। पिछले साल के मुकाबले इस साल 10 गुना पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।


बता दें कि हर साल पूरे महाराष्ट्र से अनुसूचित जाति के लोग 1 जनवरी को भीमा कोरेगांव युद्ध स्मारक पर इकट्ठा होते हैं। इस बार लाखों लोगों के यहां पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है, इसलिए पुलिस भी कड़ी मुस्तैदी के साथ तैनात है। अनुसूचित जाति के कई लोगों के विजय स्तंभ पर पहुंचने की संभावना है, हालांकि पुलिस ने किसी को यहां सभा करने की इजाजत नहीं दी है। पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। विजय स्तंभ के आसपास हजारों पुलिसकर्मी तैनात हैं।

 

 

 

Created On :   1 Jan 2019 11:32 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story