सैलेरी 6500, प्रॉपर्टी 2.33 करोड़ की

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:44 AM IST
टीम डिजिटल, भुवनेश्वर. ओडिशा में केन्द्रपाड़ा जिले की एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पास से 2.33 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली है. सतर्कता विभाग की तलाशी और छापेमारी के दौरान 1.7 करोड़ रूपए कीमत के 13 प्लॉट और कार्यकर्ता के पति के नाम पर 25.18 लाख रूपए कीमत के मकानों का पता चला है. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को हर महीने 6500 रुपए की सैलेरी मिलती है.
कार्यकर्ता और उनके परिजनों के नाम पर 18 पॉलिसी हैं, जिनकी कीमत 14,97,701 रुपये है. उनके पास 5,51,745 रुपये कीमत की एक वैन भी है. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने 2008 में 4,500 रुपये मासिक वेतन पर काम शुरू किया था.
Created On :   28 May 2017 2:13 PM IST
Next Story