कोरोना संकट के बीच यूपी में टूटा आकाशीय बिजली का कहर, 24 की मौत

24 killed in UP due to Corona crisis
कोरोना संकट के बीच यूपी में टूटा आकाशीय बिजली का कहर, 24 की मौत
कोरोना संकट के बीच यूपी में टूटा आकाशीय बिजली का कहर, 24 की मौत

लखनऊ, 25 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में चल रहे कोरोना संकट के बीच प्रकृति का कहर भी लोंगों पर टूटा है। मानसूनी बारिश में राज्य में आज 23 लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है। इसमें सर्वाधिक नौ लोगों की मौत देवरिया जनपद में हुई है।

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त संजय गोयल ने आईएएनएस को बताय, मानसूनी बारिश के कारण गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न जनपदों आकशीय बिजली गिरने से 24 लोगों की मौत हो गयी है। जिनमें कुशीनगर में एक, फतेहपुर में एक, उन्नाव में एक, देवरिया में नौ, बाराबंकी में दो,़ प्रयागराज में छह, अम्बेडकर नगर में तीन, बलरामपुर में एक लोगों की मौत हो गयी है।

स्थानीय लोगों से मिल रही र्पिोट के अनुसार देवरिया जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुरुवार को बारिश के बीच बिजली गिरने से सात वर्ष की बालिका और किसान समेत नौ लोगों की मौत हो गई तथा नौ लोग झुलस गए। इसमें से अधिकांश लोग अपने खेतों में काम करने के लिए गए थे।

Created On :   25 Jun 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story