दिल्ली हवाई अड्डे पर 25 लाख की विदेशी मुद्रा जब्त, दो गिरफ्तार
नई दिल्ली, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 25 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त की गई है। इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों का नाम फरहान खान और मोहम्मद आमिर अंसारी है। गिरफ्तार दोनों शख्स भारतीय हैं।
शनिवार को यह जानकारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के प्रवक्ता सहायक महानिरीक्षक हेमेंद्र सिंह ने आईएएनएस को दी। सीआईएसएफ प्रवक्ता ने कहा, दोनों संदिग्धों को टर्मिनल-3 से शनिवार को ही पकड़ा गया। पकड़े जाने से ठीक पहले तक यह दोनों स्पाइस जेट की फ्लाइट से दुबई जाने वाले थे।
गिरफ्तार दोनों संदिग्धों के पास से 1 लाख सऊदी रियाल, 4 हजार कतर के रियाल, 3 हजार ओमानी रियाल मिले। इस विदेशी मुद्रा की कीमत भारत में करीब 25 लाख रुपये है। सीआईएसएफ ने जब्त विदेशी मुद्रा के साथ दोनों आरोपियों को आगे की पूछताछ के लिए कस्टम विभाग के हवाले कर दिया है।
-- आईएएनएस
Created On :   14 Dec 2019 8:30 PM IST