भारत में घुसपैठ की ताक में 250 आतंकी, सेना ने जारी किया रेड अलर्ट
- 250 से ज्यादा आतंकवादी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं।
- जम्मू कश्मीर में सोमवार से शुरू हो रहे निकाय चुनाव होने से पहले एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है।
- जानकारी के अनुसार पाकिस्तान एक बार फिर भारत में आतंक फैलाने की साजिश रच रहा है।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सोमवार से शुरू हो रहे निकाय चुनाव होने से पहले एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान एक बार फिर भारत में आतंक फैलाने की साजिश रच रहा है। सेना के एक अधिकारी ने बताया है लश्कर, जैश और हिजबुल मुजाहिद्दीन जैसे आतंकी संगठनों के करीब 300 आतंकवादी कश्मीर घाटी में सक्रिय हैं। वहीं 250 से ज्यादा आतंकवादी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कश्मीर घाटी में फिलहाल 300 से अधिक आतंकवादी सक्रिय हैं और मौके की ताक में हैं। भट्ट ने कहा, "पुंछ और उरी से सटे लॉन्च पैड पर करीब 250 से ज्यादा आतंकियों के होने की जानकारी मिली है। हमने इससे निपटने के लिए सभी तैयारी कर ली है। आतंकवादियों द्वारा किसी बड़े हमले की साजिश को देखते हुए हमने आर्मी, पुलिस, BSF और सशस्त्र सीमा बल समेत सभी सुरक्षा बलों को तैयार रहने को कहा है।"
भट्ट ने कहा, "हम किसी भी आतंकि हमले का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमारी कोशिश रहेगी कि एक भी आतंकवादी को भारत में न घुसने दिया जाए। हमने सभी सीमाओं और संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है। वहीं सोमवार से शुरू हो रहे निकाय चुनाव के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।"
निकाय चुनाव के लिए किए गए सुरक्षा इंतजाम की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा कि चुनाव को आसानी से पूरा कराने के लिए सिक्योरिटी प्लान बनाया गया है। अधिकारी ने कहा, "पुलिस और सुरक्षाबलों को सख्त चैकिंग के ऑर्डर दिए गए हैं। उनसे कहा गया है कि सभी गाड़ियों की चैकिंग की जाए। इसके साथ ही कोई भी संदिग्ध व्यक्ति, गाड़ी या वस्तु मिलने पर उसे फौरन हिरासत में ले लिया जाए। इसके अलावा चेकिंग पाइंट्स की संख्या बढ़ा दी गई है और खोजी कुत्तों को अपने काम पर लगा दिया गया है। वहीं उम्मीदवारों को भी विशेष सुरक्षा प्रदान की गई है।"
Created On :   7 Oct 2018 5:41 PM IST