9 साल तक युवती से रेप करता रहा पुलिसकर्मी, MMS बना किया अपलोड

28 Year Old Woman Alleges Rape By Police Constable For 9 Years
9 साल तक युवती से रेप करता रहा पुलिसकर्मी, MMS बना किया अपलोड
9 साल तक युवती से रेप करता रहा पुलिसकर्मी, MMS बना किया अपलोड

डिजिटल डेस्क, पुणे। महाराष्ट्र में एक निलंबित पुलिसकर्मी ने  9 साल तक युवती से रेप किया और उसके आपत्तिजनक वीडियो पॉर्न साइट पर अपलोड कर दिए। 28 वर्षीय पीड़िता मेकअप आर्टिस्ट है। उसने आरोप लगाया है कि कॉन्स्टेबल पिछले 9 साल से उनका रेप कर रहा है। कोंडवा पुलिस ने शुक्रवार को सस्पेंडेड पुलिस कॉन्स्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि कॉन्स्टेबल ने आपत्तिजनक वीडियो बनाकर अपने साथी की मदद से एक पॉर्न साइट पर अपलोड किया है। इस मामले में युवती के पति के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि पति ने कॉन्स्टेबल के उकसाने पर पीड़िता के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज की थी। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 363 (अपहरण) और 384 (जबरन वसूली) और आईटी ऐक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

शिकायत में महिला ने बताया कि 2009 में कॉन्स्टेबल उन्हें अपने दोस्त के कमरे पर ले गया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, फिर जब वह बेहोश गई तो उसके साथ रेप किया। इस दौरान आरोपी ने महिला का एक एमएमएस बना लिया था जिसे अपलोड करने की धमकी देकर वह लगातार पीड़िता से रेप करता रहा। कोंडवा पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला और कॉन्स्टेबल एकदूसरे को जानते थे।

महिला के मुताबिक कॉन्स्टेबल ने उससे कई बार ब्लैकमेल कर पैसे भी वसूले और मार-पीट भी की।  आरोपी ने पीड़िता का एमएमएस उसके पति को भेजकर उसे भड़का दिया और पति ने भी पीड़िता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी।

Created On :   26 March 2018 10:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story