BJP राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले मोदी, खुद से आगे दल और दल से आगे देश है
- देशभर से पहुंचे हैं 12 हजार कार्यकर्ता
- बैठक में शामिल होने पहुंचे मोदी-शाह
- शुक्रवार को शुरू हुआ था अधिवेशन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान चल रही बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद बैठक का शनिवार को दूसरा और आखिरी दिन है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें उस परीपाटी को आगे बढ़ाना है, जो पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी हमारे लिए छोड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि हमने किसी भी पुरानी योजना का नाम नहीं बदला, क्योंकि हमे हमेशा सिखाया गया है कि खुद से आगे दल और दल से आगे हमारा देश है। हमारी सरकार ने 4 साल में किसानों से 95 लाख मीट्रिक टन उपज खरीदी है। पहले की सरकारों ने देश को भ्रष्टाचार के अंधेरे में धकेल दिया है।
पीएम ने कहा देश में अब लोग स्वेच्छा से सब्सिडी छोड रहे हैं, व्यापारी और उद्योगपति जीएसटी से लगातार जुड रहे हैं और टैक्स देने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मोदी ने कहा कि ये बातें साबित करती है कि लोग देश के नवनिर्वाण में आगे आ रहे हैं। भाजपा चीफ अमित शाह भी कार्यक्रम में मौजूद हैं। सम्मेलन को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2014 के बाद देश में कोई भी बड़ा आतंकी हमला नहीं हुआ है। सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भ्रष्टाचार पिछली सरकार की पहचान थी, लेकिन मोदी सरकार आने के बाद देश में बहुत कुछ बदल चुका है। भाजपा के सम्मेलन के चलते देश की राजधानी की सड़कें भगवा रंग से रंग गई हैं। बता दें कि शुक्रवार को शुरू हुए इस कार्यक्रम में शामिल होने देशभर से करीब 12 हजार कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे हैं।
LIVE UPDATES
02.00 PM : मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
#WATCH: PM Narendra Modi speaks at BJP National Convention in Delhi https://t.co/Srd91iOsKV
— ANI (@ANI) January 12, 2019
01.00 PM : योगी बोले...18 लाख गरीबों को घर दिए
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath at BJP National Convention in Delhi: Within 1.5 yrs, UP govt has given houses to 18 lakh poor individuals, irrespective of their caste or religion, under Pradhan Mantri Awas Yojana. Under SP govt, only 63,000 houses were built in 5 years of rule. pic.twitter.com/YMwrjUCa2u
— ANI (@ANI) January 12, 2019
12.10 PM : आतंकी हमलों पर लगाम लगाई: सीतरमण
Defence Minister Nirmala Sitharaman at BJP National Convention in Delhi: We have not had one major terrorist attack in this country after 2014. This govt under the leadership of PM Modi has ensured one thing that there shall not be an opportunity for terrorists to disturb peace. pic.twitter.com/qWehbpZkFd
— ANI (@ANI) January 12, 2019
12.01 PM : सरकार ने पूरे किए वादे: गडकरी
Union Min Nitin Gadkari at BJP National Convention in Delhi:Non-performancecorruption were the features of the previous govt. But after we came to power,good governance,ease of businessdevelopment has been delivered by Modi jiour govt in 4.5 yrs as we promised in our manifesto pic.twitter.com/9V9v4FK7PF
— ANI (@ANI) January 12, 2019
Created On :   12 Jan 2019 12:05 PM IST