BJP राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले मोदी, खुद से आगे दल और दल से आगे देश है

BJP राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले मोदी, खुद से आगे दल और दल से आगे देश है
BJP राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले मोदी, खुद से आगे दल और दल से आगे देश है
BJP राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले मोदी, खुद से आगे दल और दल से आगे देश है
हाईलाइट
  • देशभर से पहुंचे हैं 12 हजार कार्यकर्ता
  • बैठक में शामिल होने पहुंचे मोदी-शाह
  • शुक्रवार को शुरू हुआ था अधिवेशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान चल रही बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद बैठक का शनिवार को दूसरा और आखिरी दिन है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें उस परीपाटी को आगे बढ़ाना है, जो पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी हमारे लिए छोड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि हमने किसी भी पुरानी योजना का नाम नहीं बदला, क्योंकि हमे हमेशा सिखाया गया है कि खुद से आगे दल और दल से आगे हमारा देश है। हमारी सरकार ने  4 साल में किसानों से 95 लाख मीट्रिक टन उपज खरीदी है। पहले की सरकारों ने देश को भ्रष्टाचार के अंधेरे में धकेल दिया है।

पीएम ने कहा देश में अब लोग स्वेच्छा से ​स​ब्सिडी छोड रहे हैं, व्यापारी और उद्योगपति जीएसटी से लगातार जुड रहे हैं और टैक्स देने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मोदी ने कहा कि ये बातें साबित करती है कि लोग देश के नवनिर्वाण में आगे आ रहे हैं। भाजपा चीफ अमित शाह भी कार्यक्रम में मौजूद हैं। सम्मेलन को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2014 के बाद देश में कोई भी बड़ा आतंकी हमला नहीं हुआ है। सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भ्रष्टाचार पिछली सरकार की पहचान थी, लेकिन मोदी सरकार आने के बाद देश में बहुत कुछ बदल चुका है। भाजपा के सम्मेलन के चलते देश की राजधानी की सड़कें भगवा रंग से रंग गई हैं। बता दें कि शुक्रवार को शुरू हुए इस कार्यक्रम में शामिल होने देशभर से करीब 12 हजार कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे हैं।

 

LIVE UPDATES

 

02.00 PM : मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

 

 

01.00 PM : योगी बोले...18 लाख गरीबों को घर दिए

 

 

12.10 PM : आतंकी हमलों पर लगाम लगाई: सीतरमण

 

 

12.01 PM : सरकार ने पूरे किए वादे: गडकरी

 

 

 

Created On :   12 Jan 2019 12:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story