बिहार में ट्रक और सुमो की टक्कर में 3 की मौत

3 killed in truck and sumo collision in Bihar
बिहार में ट्रक और सुमो की टक्कर में 3 की मौत
बिहार में ट्रक और सुमो की टक्कर में 3 की मौत
हाईलाइट
  • बिहार में ट्रक और सुमो की टक्कर में 3 की मौत

मधुबनी (बिहार), 14 सिंतबर (आईएएनएस)। बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ट्रक और सुमो की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 पर पीपरौलिया गांव के पास सोमवार को करीब पांच बजे सुबह एक सुमो एक ट्रक से आगे निकलने के चक्कर में ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुमो चालक सहित दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

झंझारपुर के थाना प्रभारी चंद्रमणि ने बताया कि मृतकों की पहचान फुलपरास के बथनाहा की आंगनबाड़ी सेविका प्रमीला देवी, गढ़िया गांव की राधिका कुमारी और गूंजेश्वर साह के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

एमएनपी-एसकेपी

Created On :   14 Sept 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story