मप्र के 28 विधानसभा क्षेत्रों में पिछले चुनाव से 3 लाख मतदाता ज्यादा
- मप्र के 28 विधानसभा क्षेत्रों में पिछले चुनाव से 3 लाख मतदाता ज्यादा
भोपाल, 30 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में 64 लाख मतदाता मतदान करेंगे। पिछले विधानसभा के मुकाबले उप-चुनाव में लगभग तीन लाख मतदाता ज्यादा मतदान में हिस्सा लेंगे।
राज्य की 28 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होना है और यहां तीन नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 10 नवंबर को आएंगे, चुनाव आयोग ने आधिकारिक कार्यक्रम भी जारी कर दिया है।
निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इन 28 विधानसभा क्षेत्रों में 63 लाख 68 हजार मतदाता मतदान करेंगे, इनमें पुरुष मतदाता 33 लाख 72 हजार और महिला मतदाता 29 लाख 77 हजार है, वही थर्ड जेंडर 198 और सर्विस वोटर 18,737 है। वर्ष 2018 में हुए विधानसभा के चुनाव में 60 लाख 85 मतदाता थे, अब लगभग तीन लाख अधिक मतदाता मतदान करेंगे।
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, जिन क्षेत्रों में उपचुनाव होना है वहां के मतदाताओं को परिचय पत्र का वितरण किया जा चुका है। मतदाताओं में 80 वर्ष से अधिक आयु के 71,627 मतदाता हैं, वहीं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 55,329 है।
एसएनपी-एसकेपी
Created On :   30 Sept 2020 11:30 AM IST