महाराष्ट्र में सड़क दुर्घटना में 3 प्रवासियों की मौत

3 migrants died in road accident in Maharashtra
महाराष्ट्र में सड़क दुर्घटना में 3 प्रवासियों की मौत
महाराष्ट्र में सड़क दुर्घटना में 3 प्रवासियों की मौत

नागपुर, 19 मई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में अरनी के पास मंगलवार तड़के एक बस और ट्रक की भिड़ंत में कम से कम तीन प्रवासियों की मौत हो गई, जबकि 22 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी।

सड़क दुर्घटना की चपेट में आई बस सोलापुर से झारखंड के कम से कम 25 प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही थी।

घायलों को अरनी और यवतमाल शहर के अस्पतालों में ले जाया गया, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा प्रवासियों से यातायात को लेकर इंतेजाम होने तक रूकने की अपील के कुछ घंटे बाद ही यह हादसा हुआ है। ठाकरे ने प्रवासी मजदूरों से आग्रह कर कहा है कि राज्य व केंद्र उन्हें बसों और ट्रेनों में सुरक्षित रूप से घर भेजने की व्यवस्था कर रहे हैं, तब तक प्रवासी श्रमिक धैर्य बनाए रखें।

जिला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसने दुर्घटना के कारणों को लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Created On :   19 May 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story