3 soldiers, 3 civilians killed in Pak shelling along Line of Control
हाईलाइट
  • पाक ने नॉर्थ कश्मीर में एलओसी से सटे तीन सेक्टरों में सीजफायर का उल्लंघन किया
  • पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। शुक्रवार को पाकिस्तान ने नॉर्थ कश्मीर में एलओसी से सटे तीन सेक्टरों में सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी गोलाबारी में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए। अंधाधुंध फायरिंग में तीन आम नागरिकों की भी मौत हुई है।

भारतीय सेना ने भी जमकर जवाब दिया है। भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के सात से आठ जवान मार गिराए हैं। पाकिस्तान की तरफ से मारे गए जवानों में 2-3 एसएसजी कमांडर भी शामिल हैं। 

पाकिस्तान की फायरिंग में बारामूला सेक्टर में BSF के सब-इंस्पेक्टर राकेश डोभाल शहीद हुए। राकेश डोभाल उत्तराखंड के ऋषिकेश जिले के गंगानगर के रहने वाले थे। उड़ी सेक्टर में 2 सेना के जवान और गुरेज सेक्टर में एक जवान शहीद हुआ। वहीं फायरिंग में मारे गए तीनों नागरिक उड़ी सेक्टर के रहने वाले हैं। 4 अन्य बुरी तरह से घायल हो गए हैं।

 

 

 

 

Created On :   13 Nov 2020 11:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story