Jaisalmer Bus Accident: 10 परिजनों के NDA सैंपल भेजे गए जोधपुर, सवालों के घेरे में सीएम, हनुमान बेनीवाल बोले- भजनलाल शर्मा असंवेदनशील

10 परिजनों के NDA सैंपल भेजे गए जोधपुर, सवालों के घेरे में सीएम, हनुमान बेनीवाल बोले- भजनलाल शर्मा असंवेदनशील

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के जैसलमेर में हुए बस हादसे में 20 लोगों की जलकर मौत हो गई है। एक तरफ इस दर्दनाक घटना ने देश को हिला दिया है तो दूसरी तरफ मृतकों के परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस बीच CMHO डॉ. राजेन्द्र पालीवाल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बुधवार (15 अक्टूबर) सुबह तक जैसलमेर से लगभग 10 परिजनों के DNA जोधपुर भेजे गए हैं ताकि मृतकों की जल्द से जल्द पहचान की जा सके। इसके अवाला, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संस्थापक हनुमान बेनीवाल सीएम भजनलाल शर्मा और राजस्थान के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ पर जोरदार निशाना साधा।

हनुमान बेनीवाल का सीएम पर निशाना

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के संस्थापक हनुमान बेनीवाल ने बस अग्निकांड को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने बुधवार को कहा कि मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री शर्मा से पूछना चाहता हूं कि कल जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर की पत्नी बीमार हुईं, तो आप उन्हें पाली से हेलीकॉप्टर से जयपुर ले जा सकते थे, तो आज जैसलमेर के पास बस में लगी भीषण आग में बुरी तरह झुलसे नागरिकों को जोधपुर क्यों नहीं ले जा सके? जबकि जैसलमेर में तो सेना के हेलीकॉप्टर/विमान भी मौजूद थे, आप केंद्र सरकार और सैन्य अधिकारियों से बात करके झुलसे नागरिकों को तुरंत हवाई मार्ग से जोधपुर या जयपुर ला सकते थे ताकि उनका इलाज समय पर शुरू हो सके।

'सीएम असंवेदनशील हो गए हैं'

हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा कि इससे साफ है कि राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा असंवेदनशील हो गए हैं, और उनके साथ-साथ सत्ताधारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी असंवेदनशील हो गए हैं, जिन्हें आज समय रहते झुलसे नागरिकों का दर्द भी महसूस नहीं हुआ।

Created On :   15 Oct 2025 12:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story