गोवा में टनल की दीवार क्षतिग्रस्त होने पर 3 ट्रेनों का मार्ग बदला

3 trains diverted due to tunnel wall damaged in Goa
गोवा में टनल की दीवार क्षतिग्रस्त होने पर 3 ट्रेनों का मार्ग बदला
गोवा में टनल की दीवार क्षतिग्रस्त होने पर 3 ट्रेनों का मार्ग बदला

पणजी, 6 अगस्त (आईएएनएस)। गोवा के परनेम गांव में एक रेल-सुरंग की दीवार का एक छोटा हिस्सा गुरुवार सुबह भारी बारिश के बाद क्षतिग्रस्त हो गया। इसके दिल्ली-गोवा राजधानी एक्सप्रेस सहित तीन पैसेंजर ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया है।

कोंकण रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, गुरुवार सुबह भारी बारिश के कारण परनेम गांव में सुरंग की दीवार का पांच मीटर हिस्सा ढह गया। परिणामस्वरूप, तीन ट्रेनों को पनवेल, लोंडा और पुणे के रास्ते चलाया गया।

अधिकारी ने कहा कि यह घटना सुबह करीब 11.15 बजे हुई।

जिन ट्रेनों को ट्रैक ब्लॉकेज के कारण डायवर्ट किया गया है, वे हैं राजधानी एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस (दिल्ली से गोवा) और मुंबई से केरल तक जाने वाली नेत्रवती एक्सप्रेस।

Created On :   6 Aug 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story