केन्द्र सरकार ने बंद की 3500 चाइल्ड पोर्नोग्राफिक साइटें

3,500 child pornographic sites blocked last month: Govt to SC
केन्द्र सरकार ने बंद की 3500 चाइल्ड पोर्नोग्राफिक साइटें
केन्द्र सरकार ने बंद की 3500 चाइल्ड पोर्नोग्राफिक साइटें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने पिछले महीने चाइल्ड पोर्नोग्राफिक कंटेंट परोसने वाली 3500 साइटें बंद की है। इसके साथ ही सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजूकेशन (CBSE) स्कूलों में चाइल्ड पोर्नोग्राफिक कंटेंट को ब्लॉक करने वाले जामर्स इंस्टॉल करने पर भी विचार किया जा रहा है। यह बात केन्द्र सरकार की ओर से एडिशनल सोलिसिटर जनरल पिंकी आनंद ने सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को कही। गौरतलब है कि देश में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खतरे को रोकने के लिए दायर हुई याचिका की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र को दो दिनों में स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा था।

पिंकी आनंद ने जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए एम खनविलकर और एम एम शांतानागोदर की बेंच को स्टेटस रिपोर्ट देते हुए बताया कि केन्द्र सरकार चाइल्ड पोर्नोग्राफी से निपटने के लिए हर संभव कदम उठा रही है और इसी के तहत सीबीएसई स्कूलों से पूछा गया है कि क्या चाइल्ड पोर्नोग्राफिक कंटेट ब्लॉक करने के लिए स्कूलों में जामर्स इंस्टॉल किया जा सकता है? उन्होंने साथ ही कहा कि स्कूल बसों में चॉइल्ड पोर्नोग्राफिक कंटेंट रोकने के लिए जॉमर्स लगाना संभव नहीं होगा।

Created On :   14 July 2017 6:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story