- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- 38 terrorists are hiding in Jammu and Kashmir with the help of over ground workers
कश्मीर में आतंकियों का कहर: ओवर ग्राउंड वर्कर के मदद से जम्मू-कश्मीर में छिपे है 38 आतंकी, जानिए, क्या है सुरक्षाबलों का एक्शऩ प्लान

हाईलाइट
- 38 आतंकियों में 27 लश्कर के और 11 जैश ए मोहम्मद के है
डिजिटल डेस्क,श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आए दिन आतंकी हमले होते है। हमारे देश के जवान मुठभेड़ के दौरान शहीद हो जाते है। लेकिन, आतंकियों के सामने हार नहीं मानते। आज ही हिजबुल मुजाहद्दीन के 2 कमांडर को सुरक्षाबलों ने मार गिराया और अब भी राज्य में 38 आतंकियों के छिपे होने की खबर है। इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि, जम्मू-कश्मीर में अब भी 38 खतरनाक आतंकी मौजूद है। ये आतंकी OGW (ओवर ग्राउंड वर्कर) से किसी कोने में छिपे हुए है और प्रदेश में अशांति का माहौल कायम कर रहे है।
मीडियो रिपोर्ट्स की मानें तो, हमारी खुफिया एजेंसियां घाटी में छिपे और घटनाओं को अंजाम देने वाले पाकिस्तानी आतंकियों की लिस्ट तैयार कर ली है और उन्हें ढूंढ़ने के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया है। बता दें कि, जिन 38 आतंकियों की लिस्ट तैयार की गई है उसमें 27 लश्कर के आतंकी हैं और बाकी 11 जैश ए मोहम्मद से तालुल्ख रखते है। सूत्रों की मानें तो, कुछ नए आतंकियों की भर्ती की गई है, जिनका इस्तेमाल पुराने आतंकी अपने फायदें के लिए कर रहे है।
कैसे कर रहे इस्तेमाल
पुराने आतंकी अपने न्यू बैच के आतंकियों का इस्तेमाल राज्य में अशांति फैलाने के लिए कर रहे है। कभी सुरक्षाबलों को मारने की साजिश, कभी उन्हें हमला कर टारगेट करने की कोशिशि, सिक्युरिटी इंस्टालेशन पर ग्रेनेड अटैक करने जैसी घटनाओं को अंजाम देना इनका मकसद है। हालांकि, देश की NIA से लेकर राज्य पुलिस और आईबी की पूरी टीम कश्मीर में सर्च ऑपरेशन चला रही है। ताकि एक-एक आतंकी को मार गिराया जाए।
एक्शन प्लान
आए दिन एनकाउंटर में भले ही आतंकियों का मार गिराया जा रहा हो। लेकिन, देश के कई जवान भी इसमें शहीद हो रहे है, जिसे देखते हुए मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाया। जी हां! गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर में CRPF की 5 अतिरिक्त कंपनियां भेजने का फैसला किया है, इसके जरिए लगभग 5 हजार 500 अतिरिक्त जवान घाटी में मौजूद रहेंगे और सिविलियन किलिंग की घटनाओं में रोक लगाएंगे। बता दें कि, अक्टूबर के बाद से घाटी में 15 नागरिकों की हत्या कर दी गई थी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl