शाजापुर में कुआं धसकने से मलबे में दबकर 4 मजदूरों की मौत

4 laborers buried under debris in Shajapur
शाजापुर में कुआं धसकने से मलबे में दबकर 4 मजदूरों की मौत
शाजापुर में कुआं धसकने से मलबे में दबकर 4 मजदूरों की मौत

शाजापुर, 10 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में कुआं खेादने के कार्य में लगे चार मजदूरों की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई। लगभग 16 घंटे राहत और बचाव कार्य चला, मगर मजदूरों को बचाया नहीं जा सका।

पुालिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर शाम को बिजनाखेड़ी गांव के खेत में कुआं खुादाई का काम चल रहा था, इस काम में चार मजदूर लगे थे, तभी कुएं के एक हिस्से का मलबा ढह गया। इस मलबे में चारों मजदूर दब गए। देर रात से राहत और बचाव कार्य शुरु हुआ और बुधवार की सुबह चारों मजदूरों के शव बरामद हुए।

जिलाधिकारी दिनेश जैन ने संवाददाताओं केा बताया, मलबे में दबे मजदूरों को बचाने के हर संभव प्रयास किए गए। विभिन्न मशीनों के जरिए खुदाई की गई और राहत और बचाव दल अपने अभियान में लगे रहे, मगर मजदूरों की जान नहीं बचाई जा सकी। चारों मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए है। वहीं खेत में कुआं खुदवाने वाले के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Created On :   10 Jun 2020 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story