मुंबई : समंदर में डूबने से 4 नाबालिगों की मौत, 2 शव बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। गुरुवार को जुहू समंदर में तैरने गए करीब पांच नाबालिग में से चार बच्चे डूब गए। इनमें से एक को लाइफ गार्ड्स ने बचा लिया गया है, लेकिन बाकी चारों की डूबकर मौत हो गई। डूबने वाले इन नाबालिगों की उम्र करीब 17 साल बताई जा रही है। बचाए गए किशोर का नाम वसीम खान नाम है। रात भर चले ऑपरेशन में पुलिस ने गोताखोरों की मदद से 2 शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं अन्य दो को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक उनकी तलाश के लिए हेलीकॉप्टर बचाव के लिए सीकिंग 42 सी हेलीकॉप्टर और गोताखोर तैनात किए गए हैं।
Mumbai: Search operation underway for four boys who went missing while swimming in sea near Juhu Chowpatti at around 5:31 pm today. One was rescued by lifeguards
— ANI (@ANI) July 5, 2018
रेस्क्यू टीम लगातार इन डूबे हुए लड़कों की तलाश में जुटी है। रेस्क्यू टीम के मुताबिक, जहां पर यह हादसा हुआ है, वहां समुद्र में गड्ढे बनते हैं। समुद्र में पॉलिथीन के कचरे की वजह से भी इन युवकों को ढूढ़ने में बहुत दिक्कत आ रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह पांचों लड़के जुहू चौपाटी में सिल्वर ब्रिज पर समंदर में तैराकी करने और नहाने गए थे। इन युवकों में से चार की उम्र 17 साल के करीब और एक की उम्र 22 है।
Maharashtra: 1 dead 1 rescued out of the 5 boys who had gone missing after drowning in a sea at Mumbai"s Juhu Chowpatty on July 5. Dattatrey Bhargude, ACP, Santacruz says, "the search operation is underway we will continue it till morning." pic.twitter.com/TpTMSeLT4e
— ANI (@ANI) July 5, 2018
पुलिस ने बताया कि जिनके डूबने की आंशका है उनकी पहचान फरदीन सौदागर (17), सोहेल खान (17), फैसल शेख (17) और नजीर गाजी (22) के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि पांचों उपनगर अंधेरी के डीएन नगर इलाके के रहने वाले हैं।
Created On :   6 July 2018 7:52 AM IST